IND vs ENG: भारत की रिकॉर्ड जीत, इंग्लैंड को 150 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज
[ad_1]
Last Updated:
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 मैच में बुरी तरह धो दिया. भारत ने यह मुकाबला 150 रन से जीता, जो रिकॉर्ड है. भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अभिषेक शर्मा की रही.

भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 मैच में 150 रन से हराया.
नई दिल्ली. भारत ने अभिषेक शर्मा के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड को पांचवें टी20 मैच में बुरी तरह धो दिया. भारत ने यह मुकाबला 150 रन से जीता, जो रिकॉर्ड है. भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अभिषेक शर्मा की रही. उन्होंने 54 गेंद में 135 रन की पारी खेली. अभिषेक ने इस पारी में 13 छक्के जड़ दिए.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उसे उल्टा पड़ गया. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 247 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड को 97 रन पर ऑलआउट कर दिया. इंग्लैंड के बैटर इस मुकाबले में महज 10.3 ओवर ही क्रीज पर टिक सके.
भारत और इंग्लैंड का यह मुकाबला वनमैन शो की तरह रहा. भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने वानखेड़े में पावरहिटिंग का जबरदस्त नजारा पेश किया. उन्होंने 54 गेंद में 135 रन की शानदार पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान महज 37 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने इस पारी में 13 गगनचुंबी छक्के लगाए और 7 चौके भी जड़े.
भारत की इस जीत में अभिषेक शर्मा की भूमिका कैसी रही, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम का दूसरा टॉप स्कोर 30 रन रहा. शिवम दुबे ने 13 गेंद में 30 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 24, संजू सैमसन ने 16 और अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए. भारतीय पारी में 17 चौके और 19 छक्के लगे. यह भारत के कातिलाना बैटिंग का सबूत है.
Delhi,Delhi,Delhi
February 02, 2025, 22:02 IST
[ad_2]
Source link