IND vs ENG: आर अश्विन का 500वां शिकार कौन? राजकोट में हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, बनेंगे दूसरे भारतीय
[ad_1]
हाइलाइट्स
आर अश्विन 500वें टेस्ट विकेट से एक विकेट दूर हैं
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में
नई दिल्ली. भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. अश्विन 500 टेस्ट विकेट के जादुई आंकड़े से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में 9 विकेट झटक चुके हैं. उनका 500वां टेस्ट शिकार कौन होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा.
97 टेस्ट मैचों में आर अश्विन (R Ashwin) ने 499 विकेट चटकाए हैं. यदि वह राजकोट में एक विकेट और ले लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. अश्विन से पहले भारत की ओर से अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने टेस्ट में 500 विकेट हासिल कर चुके हैं. कुंबले के नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल अभी तक 8 गेंदबाज ही 500 या इससे ज्यादा विकेट ले पाए हैं. अश्विन एक विकेट लेकर नौवें नंबर पर पहुंच जाएंगे.
आर अश्विन ने 89 मैचों में पूरे किए 450 विकेट
37 वर्षीय आर अश्विन ने 9 मैचों में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे वहीं 100 विकेट तक पहुंचने के लिए उन्होंने 18 टेस्ट मैचों का सहारा लिया. 29 टेस्ट मैचों में अश्विन ने 150 विकेट पूरे किए वहीं 37 टेस्ट में 200 विकेट हासिल किए. अश्विन ने 45 मैचों में अपना 250वां टेस्ट शिकार किया वहीं 300 विकेट के लिए उन्हें 54 टेस्ट खेलने पड़े. 350 विकेट के लिए अश्विन ने 66 टेस्ट मैचों की मदद ली जबकि 77 मैचों में 400 विकेट पूरे किए. उन्होंने अपने 89वें टेस्ट में 450 विकेट हासिल किए.
100 से कम टेस्ट खेलकर करेंगे 500वां शिकार
आर अश्विन यदि 500 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह मुथैया मुरलीधरन के बाद 100 से कम टेस्ट मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. मुरलीधरन ने अपने 500 विकेट 87 टेस्ट मैचों में पूरे किए थे. अश्विन सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 350, 400 और 450 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय हैं.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, R ashwin, Ravichandran ashwin
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 12:43 IST
[ad_2]
Source link