IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे 5वां T20I मुकाबला, यहां जानिए सबकुछ
IND vs ENG, 5th T20I Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही T20I सीरीज का नतीजा आ चुका है। भारत ने चौथा T20I जीतने के साथ ही 5 मैचों की T20I सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने पुणे में खेले गए चौथे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब सीरीज का आखिरी और 5वां मैच महज औपचारिकता रह गया है। आखिरी मैच में भी टीम इंडिया की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने की होगी जबकि इंग्लैंड की टीम जीत के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी। अब तक सीरीज में टीम इंडिया की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। कोलकाता और चेन्नई में खेले गए पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की लेकिन राजकोट में इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए भारत को हरा दिया। हालांकि चौथे मैच में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। अब आखिरी मैच में दोनों टीमें बदली हुई प्लेइंग-11 के साथ उतरना चाहेंगी। आइए जानते हैं कि कब, कहां और कैसे देख पाएंगे 5वां T20I मुकाबला…
कहां देख पाएंगे मैच
भारत बनाम इंग्लैड T20I सीरीज के 5वें मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर भारत बनाम इंग्लैंड मैचों का लुत्फ लिया जा सकेगा। वहीं, इस सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। डीडी फ्री डिश पर भी लाइव मैच का प्रसारण होगा।
कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का 5वां मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस T20I सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत की T20 टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा।
इंग्लैंड T20 टीम: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, रेहान अहमद।