IND vs ENG: कितने बजे शुरू होंगे तीन वनडे मुकाबले, नोट कर लीजिए टाइम


hardik pandya and jos buttler

Image Source : GETTY
हार्दिक पांड्या और जॉस बटलर

IND vs ENG ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में होगा। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर से मैदान पर नजर आने वाले हैं। बीसीसीआई की ओर से टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, अब टीम ने नागपुर पहुंचकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इस बीच मैच के टाइमिंग को लेकर अगर आप अनजान हैं तो टाइम जान लीजिए और उसे नोट भी कर लीजिए, ताकि मैच आपसे छूट न जाए। 

दोपहर में डेढ बजे से शुरू होंगे भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के मैच 

नागपुर में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड पहले मुकाबले की तैयारी अब जोरों पर है। टीम ने मैदान पर जाकर प्रैक्टिस भी की है। बीसीसीआई की ओर से इसकी कुछ वीडियो भी शेयर की हैं। ये वनडे सीरीज है, इसलिए टाइम को लेकर आपको सावधान रहना होगा। अभी तक टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज चल रही थी, इसलिए मैच शाम को सात बजे से शुरू हो रहे थे। लेकिन अब दिन और रात का मैच होगा। दिन में एक बजे टॉस के लिए दोनों टीमें मैदान पर आएंगी और ठीक आधे घंटे बाद यानी डेढ़ बजे मुकाबला शुरू हो जाएगा। अगर पूरे 100 ओवर का मुकाबला हुआ तो ये रात दस से साढ़े दस बजे तक चलेगा। अगर कम ओवर का हुआ तो जाहिर है कि पहले खत्म हो जाएगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तैयारी का आखिरी मौका 

इस बीच बात अगर इस सीरीज की करें तो भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए ये अहम है। इसी सीरीज के तुरंत बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतर जाएंगी। यानी उनके पास ये तैयारी का आखिरी मौका होगा। इसके अलावा बाकी टीमें भी अपने अपने मैच खेल रही हैं और रणनीति को भी आखिरी रूप दे रही हैं। इस साल का ये आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं। भारत और इंग्लैंड को अलग अलग ग्रुप में रखा गया है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और  बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड है। वहीं इंग्लैंड के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है। कुल मिलाकर भारत और इंग्लैंड की ये सीरीज काफी रोचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें 

टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों के पास दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका, साल 2013 में भी थे अहम मैंबर

भारत बनाम इंग्लैंड: पहले वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगी एंट्री

Latest Cricket News





Source link

x