IND VS ENG: कोलकाता हो या केपटाउन, ये गेंदबाज करता है बड़े-बड़े बल्लेबाजों का विकेट डाउन, चक्रवर्ती के ‘चक्रव्यूह’ से बचके रहना


Last Updated:

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले चक्रवर्ती ने एक ओवर में मैच का पासा पलट दिया.वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ कोलकाता टी20 में हैरी ब्रूक (17) और फ‍िर धांसू बल्लेबाज ल‍ियाम ल‍िव‍िंगस्टो…और पढ़ें

कोलकाता हो या केपटाउन,ये गेंदबाज करता है बड़े-बड़े बल्लेबाजों का विकेट डाउन

चक्रवर्ती के पास सात तालों वाला चक्रव्यूह है

नई दिल्ली. एक फ्रीलांस आर्किटेक्ट जिसकी उंगलियां कभी नक्शा बनाने काम करती थी, जिसका जन्म कर्नाटक के  बीदर जिले में हुआ हो , घरेलू क्रिकेट में वो तामिलनाडू  टीम के तरफ से मैदान पर उतरते हो और कोलकाता में जिसकी तूती बोलती हो, ऐसे किसी खिलाड़ी का जिक्र हो तो आप तुरंत समझ जाएंगे की किस खिलाड़ी की बात हो रही है . अब ये शख्स नक्शे तो नहीं बनाता पर बल्लेबाजों के नक्शे जरूर बिगाड़ रहा है .इस गेंदबाज को जब मौका मिला तब उसने अपने प्रदर्शन के चौके से सबको प्रभावित किया.

अपनी उंगलियों के मायाजाल में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को उलझाने वाले शख्स का नाम वरुण चक्रवर्ती है. हाथ में गेंद हो तो हर ओवर में विकेट की आस रहती है पर इस गेंदबाज को सेलेक्टर्स से आस रहती है कि उनको सही मौके दे. सिर्फ गेंदबाज को बल्लेबाजी ना कर पाना या चीते की फुर्ती चयन का मापदंड इन दिनों भारतीय सेलेक्शन का बड़ा पैमाना बना हुआ है जिसके शिकार वरुण जैसे गेंदबाज हो रहे है.

कोलकाता से केपटाउन तक 

चक्रवर्ती के चक्रव्यूह की कहानी सिर्फ कोलकाता तक ही नहीं सीमित है .अफ्रीका के ख‍िलाफ हाल‍िया टी20 दौरे में वरुण ने अपनी गेंदों से प्रभाव‍ित किया था. उन्होंने अफ्रीका के ख‍िलाफ नवंबर 2024 में हुए 4 टी20 मुकाबलों में 12 विकेट झटके थे. वरुण के उस प्रदर्शन की तारीफ इसल‍िए भी करनी चाहिए क्योंकि अफ्रीकी पेस प‍िच स्प‍िनर्स के ल‍िए उतनी मददगार नहीं मानी जाती हैं. अब बात कोलकाता की करें तो साल 2025 के पहले मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती तो कमाल के रहे. उन्होंने इंग्लैंड के तीन (4-0-23-3) बेशकीमती विकेट झटके, जिसकी वजह से इंग्लिश टीम महज 132 रनों पर लुढ़क गई.

वरुण की वापसी 

इसमें कोई शक नही कि वरुण चक्रवर्ती  टीम इंड‍िया के हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा स्पिनर माने जाते हैं. इसकी एक बड़ी वजह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कनेक्शन है. जैसे ही गंभीर टीम इंड‍िया के हेड कोच बने, वरुण की भी टीम इंड‍िया में करीब 3 साल बाद अक्टूबर 2024 में वापसी हुई. बांग्लादेश के ख‍िलाफ तब वरुण ने उस सीरीज के 3 मुकाबलों में 5 विकेट झटके थे. और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में वो मैन आफ दि मैच का खिताब ले उड़े.

आईपीएल के स्टार स्पिनर

सात तरह की गेंद फेंकने वाले वरुण ने गौतम गंभीर की  अपनी मेंटॉरश‍िप में कोलकाता को आईपीएल 2024 का चैम्प‍ियन बनाने में अहम रोल निबाया . आईपीएल 2024 में वरुण ने 15 मैचों में 21 विकेट झटके थे.वरुण चक्रवर्ती चर्चा में तब आए, जब उन्हें आईपीएल 2019 से पहले नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था. जिससे वे उस समय के सबसे महंगे पंजाब खिलाड़ी बन गए थे. इस बार कोलकाता ने उनको रिटेन किया और जिस तरह का फॉर्म वरुण इस सीजन में दिखा रहे है उससे फ्रेचाइजी बहुत खुश होंगे.

homecricket

कोलकाता हो या केपटाउन,ये गेंदबाज करता है बड़े-बड़े बल्लेबाजों का विकेट डाउन



Source link

x