IND vs ENG: क्या दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से होगी छेड़छाड़, किस प्लान से उतरेंगे सूर्यकुमार यादव
India vs England 2nd T20I Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अब करीब है। सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस वक्त चेन्नई में पहुंच चुकी है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा। पहले मैच में जो टीम उतरी थी, वही खेलेगी या फिर किसी छेड़छाड़ होने की उम्मीद है। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं।
चेन्नई में भी तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी थी। इसमें अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती प्रमुख थे। एक ही तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी और वे अर्शदीप सिंह थे। दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या ने निभाई थी। अब दूसरा मुकाबला चेन्नई में है, जो पूरी दुनिया में स्पिनर्स की मदद के लिए जाना जाता है। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि इन तीन स्पिनर्स में से किसी को बाहर किया जाएगा।
मोहम्मद शमी की चेन्नई में भी वापसी मुश्किल
पहले मैच में इस बात की पूरी संभावना थी कि मोहम्मद शमी इस मुकाबले में खेलेंगे, लेकिन जब कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए आए तो उन्होंने चौका दिया। मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हो पाई। अब अगर आप उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शमी चेन्नई में वापसी करेंगे तो हो सकता है कि आपको निराशा हाथ लगे। भारतीय टीम अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या के साथ उतरने की प्लानिंग कर सकती है, वहीं तीन स्पिनर्स अपना जलवा चेन्नई के मैदान पर दिखाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो नितीश कुमार रेड्डी को भी कुछ ओवर दिए जा सकते हैं। यानी कुल मिलाकर ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया दूसरे मैच में भी उसकी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेगी, जो पहले मैच में थी। टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, जीत भी दर्ज की तो फिर विनिंग कॉबिनेशन से छेड़छाड़ करने की जरूरत ही क्या है।
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई
टीम इस प्रकार हैं: भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।