IND vs ENG: चेन्नई में स्मॉग है क्या? हैरी ब्रूक पर गावस्कर और शास्त्री ने साधा निशाना


IND vs ENG

Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे T20I मैच में मात दी। तिलक वर्मा की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इस तरह टीम इंडिया लगातार दूसरा मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई। इससे पहले कोलकाता में खेले गए पहले T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पहले मैच की तुलना में टीम इंडिया को चेन्नई में जीत के लिए थोड़ा पसीना बहाना पड़ा लेकिन अंत में जीत मेजबान टीम के पक्ष में गई।

तिलक वर्मा ने दिलाई जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। ब्रायडन कार्स ने 31 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी में एक बार फिर स्पिनरों ने कमाल किया। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का आगाज अच्छा नहीं रहा। आधी टीम 78 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर अंत तक संभाले रखा और 19.2 ओवरों में जीत दिलाकर ही दम लिया। तिलक वर्मा 55 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद लौटे।

शास्त्री और गावस्कर ने लिए मजे

इस मैच में एक दिलचस्प नजारा उस वक्त देखने को मिला जब हैरी ब्रूक सस्ते में पवेलियन लौट गए। ब्रूक लगातार दूसरी बार वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। इससे पहले मैच में भी वह सस्ते में आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अजीबोगरीब बहाना बनाते हुए कहा था कि स्मॉग के कारण उन्हें वरुण चक्रवर्ती की गेंदों को पहचानने में कठिनाई हुई। लगातार दूसरे मैच में ब्रूक जब चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए तो कमेंट्री कर रहे गावस्कर और शास्त्री ने इंग्लिश बल्लेबाज के मजे लेने का शानदार मौका हाथ से जाने नहीं दिया। लाइव मैच में कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने कहा कि एक बार फिर, यह वरुण चक्रवर्ती है। आपको स्मॉग की जरूरत नहीं है। गेंद चुपके से अंदर आई और स्टंप्स से टकरा गई। सुनील गावस्कर ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि यहां रोशनी साफ है। कोलकाता में, कुछ स्मॉग था लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है।

यह भी पढ़ें:

PAK vs WI: पाकिस्तान अपने ही जाल में फंसा, पहले दिन गिरे 20 विकेट, वेस्टइंडीज को बढ़त

Ranji Trophy: कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी गई बेकार, कर्नाटक ने पंजाब को दी मात

 

Latest Cricket News





Source link

x