IND vs ENG: टीम इंडिया और अंपायर के फैसले से नाराज दिखे जोस बटलर, मैच के बाद कही अपनी दिल की बात


IND vs ENG

Image Source : PTI
सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चौथे मुकाबले को टीम इंडिया ने 15 रनों से अपने नाम किया है। इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथे मुकाबला काफी विवादित रहा। इस मैच में टीम इंडिया ने कुछ ऐसा फैसला लिया, जिसके कारण इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी निराश दिखे।

इस फैसले से नाराज हुए बटलर

इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर मैच खत्म होने के बाद काफी निराश दिखे। दरअसल टीम इंडिया ने इस मैच के दौरान एक ऐसा फैसला लिया, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। दरअसल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे इस मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए हैं। पारी के 20वें ओवर में जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे। तब एक गेंद उनके हेलमेट पर आ लगी। जिसके बाद मैच की दूसरी पारी में  शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कंकशन के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया गया।

भारतीय टीम के इस कदम की काफी ज्यादा आलोचना भी की गई। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि यह लाइक टू लाइक कंकशन में फिट नहीं बैठता। दरअसल लाइक टू लाइक कंकशन का अर्थ यह होता है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है और उनका कंकशन प्लेइंग 11 में शामिल किया जा रहा है तो, ऐसे में उसी शैली के प्लेयर को ही मौका मिलेगा। टीम बल्लेबाज की जगह गेंदबाज या फिर किसी गेंदबाज की जगह बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में नहीं शामिल कर सकती है। इस मुकाबले में एक ऑलराउंडर की जगह गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था।

बटलर ने कही ये बात

बटलर ने भारत के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच के खत्म होने के बाद कहा कि यह एक लाइक टू लाइट कंकशन नहीं है। हम इससे सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ाई है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: जीत के बाद भी इस चीज से खुश नहीं दिखे कप्तान सूर्यकुमार यादव, इसे बताया बहुत खराब

Champions Trophy 2025: सभी 8 टीमों के स्क्वाड आए सामने, ये टीम पहली बार लेगी हिस्सा

Latest Cricket News





Source link

x