IND vs ENG: टीम इंडिया की धाकड़ प्लेइंग इलेवन, ये खिलाड़ी लेंगे अंग्रेजों से मोर्चा
India vs England 1st T20 Probable Playing XI: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया कोलकाता पहुंच चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज का पहला मुकाबला यहीं के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में 22 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। हालांकि इस बार सामने अंग्रेज टीम है, इसलिए चुनौती आसान नहीं होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से जो टीम चुनी गई है, वो भी काफी धाकड़ नजर आ रही है। इस बीच देखना ये दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पहले मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी। चलिए जरा संभावित टीम समझने की कोशिश करते हैं।
अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करेंगे पारी का आगाज
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी काफी धमाकेदार होगी। एक ओर जहां अभिषेक पांडे होंगे, वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन नजर आएंगे। चुंकि सीरीज के लिए दो ही ओपनर चुने गए हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव के पास ज्यादा विकल्प भी नहीं हैं। लेकिन इतना जरूर है कि इन दो में से जो भी टिक गया, वो टीम का स्कोर बहुत बड़ा कर देगा। दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाज हैं और कुछ ओवर में मैच का नक्शा पलट कर रख देंगे।
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा संभालेंगे इसके बाद कमान
इस बीच अगर तीसरे मुकाबले की बात की जाए तो वहां पर वैसे तो कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम आता है, लेकिन जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तब तिलक वर्मा भी नंबर तीन पर खेलने के लिए आए थे और उन्होंने कमाल की पारियां खेली थीं। ऐसे में देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर खुद आते हैं या फिर तिलक वर्मा को और मौके देते हैं। लेकिन तीन चार और नंबर पर यही खेलेंगे ये तो तय है। इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पांड्या आएंगे। मैच में जो स्थिति होगी, उसके हिसाब से ही तय होगा कि कौन पहले जाएगा और कौन बाद में। इसके अलावा टीम के पास रिंकू सिंह के रूप में एक और आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी दशा से मैच को निकालने की क्षमता रखता है। उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना पक्का है।
मोहम्मद शमी की हो रही है वापसी
स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल टीम में होंगे। वे इस सीरीज के लिए उपकप्तान भी बनाए गए हैं। लिहाजा उनका भी खेलना तय सा ही है। वहीं उनके जोड़ीदार की भूमिका वरुण चक्रवर्ती निभाते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ वक्त से वरुण चक्रवर्ती काफी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और वे टीम इंडिया के लिए मैच विनर की तरह दिखाई देंगे। वहीं बात अगर दो तेज गेंदबाजों की करें तो वहां पर मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह नजर आएंगे। मोहम्मद शमी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चुने गए हैं। ऐसे में उनका एक तरह से ये फिटनेस टेस्ट होगा। वे किस तरह की गेंदबाजी करते हैं, ये देखना अहम होगा। अर्शदीप सिंह भी वर्ल्ड कप की टीम में चुने गए हैं। वे भी धातक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11 : संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया के साथ जुड़ा ये दिग्गज, तस्वीरें आई सामने
VIDEO: देखो वो आ गया! टीम इंडिया में 14 महीने बाद स्टार खिलाड़ी की वापसी, कोच ने देखते ही लगाया गले