IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इन्हें मौका मिलना मुश्किल, हो सकता है पत्ता साफ


indian cricket team

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

India vs England Playing XI: टीम इंडिया जब इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उतरेगी तो सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है और किसे बाहर बैठना पड़ सकता है। बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी चुने हैं, लेकिन मौका तो केवल 11 को ही मिलेगा। बाकी चार खिलाड़ी बाहर बैठे रह सकते हैं। वे चार खिलाड़ी कौन से हो सकते हैं। 

ध्रुव जुरेल को पहले मैच में मौका मिलना मुश्किल 

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सीरीज के ज्यादातर युवाओं को मौका दिया गया है। जहां तक पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह ना पाने वाले खिलाड़ियों की बात है तो इसमें पहला नाम तो ध्रुव जुरेल का ही आता है। वे टीम में दूसरे विकेट कीपर के तौर पर चुने गए हैं। पहले विकेट कीपर तो संजू सैमसन ही होंगे और उनका खेलना पक्का है। 

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करेंगे पारी का आगाज 

सीरीज के दो सलामी बल्लेबाज चुने गए हैं, इसमें पहला नाम संजू सैमसन का है और दूसरे अभिषेक शर्मा हैं। तीसरा कोई विकल्प है ही नहीं। संजू सैमसन खेलेंगे तो कीपिंग की जिम्मेदारी भी वही निभाते हुए दिखेंगे। ऐसे में बतौर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल खेलेंगे, इसकी संभावना काफी कम है। वहीं अगर प्लेइंग इलेवन में जगह ना पाने वाले दूसरे खिलाड़ी की बात करें तो वे हर्षित राणा हो सकते हैं। 

हर्षित राणा को भी बैठना पड़ सकता है बाहर 

टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। इसमें मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के नाम सबसे पहले आते हैं। जहां एक ओर मोहम्मद शमी की लंबे अर्से बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है, वहीं अर्शदीप सिंह भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए हैं, ऐसे में उन्हें अपनी रिदम पाने का ये बेहतर मौका होगा। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या निभा सकते हैं। यानी हर्षित राणा के लिए मौका नहीं बन पा रहा है। 

रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय नहीं 

इसके अलावा दो और खिलाड़ी, जो इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं, वे रवि बिश्नोई ओर वॉशिंगटन सुंदर हो सकते हैं। जहां तक टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पूरी संभावना है कि स्पिनर के तौर पर पहली च्वाइस अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती होंगे। अक्षर पटेल तो इस सीरीज के लिए उपकप्तान चुने गए हैं, यानी उनका खेलना तो पक्का है, वहीं वरुण चक्रवर्ती ने पिछले कुछ वक्त में कमाल का खेल दिखाया है, इसलिए उनका भी खेलना तय सा लग रहा है। तीसरे स्पिनर की जरूरत शायद नहीं पड़ेगी। अगर तीसरे स्पिनर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलता है तो फिर नितीश कुमार रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है। इससे बल्लेबाजी थोड़ी सी कमजोर हो जाएगी। देखना होगा कि जब 22 जनवरी की शाम को सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए मैदान में उतरते हैं तो वे अपनी प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देने का फैसला करते हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

Latest Cricket News





Source link

x