IND vs ENG: टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में किए दो बड़े बदलाव, 6 महीने बाद प्लेइंग 11 में हुई इस खिलाड़ी की वापसी
[ad_1]
भारत बनाम इंग्लैंड
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के साथ गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। वहीं टीम इंडिया ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव भी किए हैं, जिसमें नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह की जगह पर वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड की टीम में भी 2 बदलाव देखने को मिले हैं।
रिंकू और नितीश चोटिल होने की वजह से हुए बाहर
कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह और नितीश रेड्डी दोनों ही प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन दूसरे टी20 मैच से पहले ये दोनों ही प्लेयर्स चोटिल हो गए, जिसमें नितीश रेड्डी को साइड स्ट्रेन की दिक्कत होने की वजह से जहां वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं तो वहीं रिंकू सिंह को पीठ में ऐंठन की शिकायत हुई और वह 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल दोनों ही प्लेयर्स को इस मैच की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। ध्रुव जुरेल ने अपना पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2024 जुलाई महीने में खेला था जिसके बाद उनकी वापसी हो पाई है। इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो उसमें गस एटिंकसन और जैकब बेथेल की जगह पर जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स को टीम में शामिल किया गया है।
यहां पर देखिए दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत – संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड – बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें
अर्शदीप सिंह बने ICC के सर्वश्रेष्ठ T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
भारतीय टीम के लिए बड़ा संकट, 2 खिलाड़ी चोटिल, एक पूरी T20 सीरीज से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
[ad_2]
Source link