IND vs ENG: तीसरे T20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, एक दिन पहले ही बड़ी घोषणा


suryakumar yadav and jos buttler

Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव और जॉस बटलर

India vs England Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं। पहला मैच तो आसानी से जीत लिया गया था, लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने दम दिखाया और बाजी पलटने की कोशिश की, लेकिन तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वो मैच भी इंग्लैंड के हाथ से चला गया। अब बारी तीसरे मैच की है, जो 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। 

इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मुकाबले के लिए कर दिया प्लेइंग इलेवन का ऐलान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस सीरीज के दोनों मैच हारकर पीछे चल रही है। अब उसके लिए तीसरा मैच काफी ज्यादा अहम होगा। भारतीय टीम अगर ये मुकाबला भी जीत गई तो सीरीज हाथ से चली जाएगी। इस बीच इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस बार इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। यानी जो टीम दूसरे मुकाबले में खेली थी, तीसरे मैच में भी वही टीम खेलेगी। इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से बताया गया है कि तीसरे मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही बताया गया कि जो टीम पिछली बार खेली थी, उसे ही बैक किया जा रहा है। 

पिछले मुकाबले में इंग्लैंड ने किए थे दो बदलाव

इंग्लैंड की ओर से पहले मैच में हार के बाद दूसरे मैच में दो बदलाव किए गए थे। लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनी। अब देखना होगा कि तीसरे मुकाबले में जब टीम उतरेगी तो कैसा प्रदर्शन करती है। इंग्लैंड की टीम अगला मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम की कोशिश होगी कि तीसरा मैच भी जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए, क्योंकि इसके बाद दो ही मैच और बाकी बचेंगे। 

अब तक दोनों मैचों में भारी पड़ी है टीम इंडिया

सीरीज की अब तक की बात की जाए तो पहला मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में इंग्लैंड ने फाइटबैक किया, लेकिन​ फिर भी भारतीय टीम दो विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही। इंग्लैंड की टीम धीरे धीरे अपना प्रदर्शन तो सुधार रही है। साथ ही हो सकता है कि राजकोट की पिच इंग्लैंड के लिए मददगार हो। पहले दो मैच स्पिन फ्रेंडली पिच पर हुए थे, लेकिन अब उछाल वाली पिच मिल सकती है। ऐसे में भारतीय टीम की कड़ी और बड़ी परीक्षा होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

तीसरे टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

यह भी पढ़ें 

अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, पहली बार जीता आईसीसी का ये बड़ा अवार्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देखना पड़ा ये शर्मनाक दिन, 35 साल बाद हुआ कुछ ऐसा

Latest Cricket News





Source link

x