IND vs ENG: भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव संभव, क्या रोहित शर्मा ले पाएंगे ये अहम फैसला
रोहित शर्मा और जॉस बटलर
India vs England 3rd ODI Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अब करीब है। आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। इस बीच तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये सबसे बड़ा सवाल है। क्या रोहित शर्मा कुछ अहम फैसला ले पाएंगे, ये देखना होगा। टीम इंडिया सीरीज पहले ही जीत चुकी है और अब उसकी नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर है।
यशस्वी जायसवाल को दिया जा सकता है एक और मौका
भारतीय टीम इंग्लैंड से वनडे सीरीज पहले ही जीत चुकी है। अब वक्त चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच की तैयारी का है। आखिर वनडे में अगर भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने के लिए मिलें तो चौंकिएगा नहीं। शुभमन गिल ने पहले दोनों मैच खेले हैं। पहला मैच वे नंबर तीन खेलने आए, वहीं दूसरे में उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिला। हर बार अर्धशतक लगाकर उन्होंने प्रभावित किया। यानी वे अपनी लय वापस पा चुके हैं। ऐसे में हो सकता है तीसरे मैच में उन्हें आराम मिले। यशस्वी जायसवाल ने एक ही मैच अभी तक सीरीज का खेला है, जहां उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी एक्स्ट्रा ओपनर के तौर पर जगह मिली है। ऐसे में हो सकता है कि यशस्वी जायसवाल को एक और मौका दिया जाए, ताकि वे कुछ आत्मविश्वास हासिल कर सकें।
ऋषभ पंत को मिल सकता है सीरीज का पहला मैच खेलने का मौका
ऋषभ पंत का भी एक बड़ा मसला है। अभी तक दो वनडे मैचों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली है। क्या रोहित शर्मा की सोच चैंपियंस ट्रॉफी में भी केएल राहुल को ही मौका देने की है या फिर वहां ऋषभ पंत खेलेंगे। पंत को मौका दिया जा सकता है। लेकिन केएल राहुल शायद बाहर नहीं होंगे। अभी तक दो मैचों में केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं बने हैं। यानी हो सकता है कि ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर की जगह मौका दिया जाए। श्रेयस अय्यर ने पहले दोनों मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी कर साबित कर दिया है, उन्हें जब भी मौका मिलेगा, वे रन बनाने के लिए तैयार हैं।
वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में दिया जा सकता है मौका
वॉशिंगटन सुंदर को अभी तक वनडे सीरीज के एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया है। वहीं अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया है। यानी हो सकता है कि इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जाए और अक्षर पटेल को एक मैच का रेस्ट दिया जाए। यानी भारतीय टीम में तीन बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सभी खिलाड़ियों को मैच टाइम मिल जाए। सीरीज पहले ही कब्जे में है, ऐसे में देखना इतना ही है कि पहले ही खुद को साबित कर चुके प्लेयर्स के साथ ही रोहित शर्मा इस मैच में उतरते हैं, या फिर कुछ रिस्की कदम उठाने की हिम्मत जुटा पाते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें
अब अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला