IND vs ENG: मुंबई में बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पिच से किसे मिल सकती है मदद


मुंबई का वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम। सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर

Image Source : GETTY/AP
मुंबई का वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम। सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर

India vs England 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का कारवां अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। पांचवां टी20 मैच मुंबई के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर 2 फरवरी को होगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में ये मैच औपचारिकता मात्र है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। पांचवें टी20 मैच से पहले आइए जानते हैं, मुंबई की पिच कैसी हो सकती है? 

बल्लेबाजों को मिल सकती है मदद

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पिच से अच्छा उछाल मिलता है, जिससे गेंद बैट पर सही तरीके से आती है और बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। बल्लेबाज यहां आसानी से बाउंड्री लगाते हैं। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स कारगर साबित हो सकते हैं। 

टॉस का रोल हो सकता है अहम

मुंबई के मैदान पर अभी तक 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 5 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 7 में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में पांचवें टी20 मैच में टॉस का रोल अहम हो सकता है, जो भी टॉस जीतेगी। वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। 

भारत के नाम है सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 161 रन रहा है। इस मैदान पर T20I में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम रहा है। भारत ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I मैच में 240 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 

मुंबई के मैदान पर T20I में हाईएस्ट स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड की टीम ने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I मैच में 230 रनों का टारगेट चेज किया था। वानखेड़े स्टेडियम में सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज महिला टीम के नाम है। वेस्टइंडीज महिला टीम ने साल 2016 में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ T20I मैच में 143 रनों का स्कोर डिफेंड किया था। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे 5वां T20I मुकाबला, यहां जानिए सबकुछ

IND vs ENG: पांचवें T20 में कैसी होगी भारत की Playing 11? इन प्लेयर्स को मौका मिलने का पूरा चांस

Latest Cricket News





Source link

x