IND vs ENG: सचिन-विराट भी नहीं कर पाए ये बड़ा कारनामा, शुभमन गिल ने 103 मैचों में ही मचा दी तबाही


Shubman Gill

Image Source : AP
शुभमन गिल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला लेकिन कप्तान रोहित शर्मा पारी का आगाज करते हुए सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला और अपने-अपने अर्धशतक पूरा करते हुए टीम इंडिया को 100 रन के पार पहुंचा दिया। हालांकि कोहली अर्धशतक बनाकर आउट हो गए लेकिन शुभमन गिल ने रनों की रफ्तार को बनाए रखा और 32वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 2 बार शतक से चूकने के बाद गिल अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। 

गिल ने 95 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से वनडे में अपना 7वां सैकड़ा जड़ा। इस तरह गिल ने अपने 50वें वनडे मैच में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने का बड़ा कारनामा कर दिया। गिल ने हाशिम अमला का सबसे कम पारियों में 2500 रन जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया। अमला ने 51 वनडे पारियों में 2500 रन बनाए थे।

सबसे तेज 2500 वनडे रन (पारी के हिसाब से)

  • 50 – शुभमन गिल (भारत)
  • 51 – हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)
  • 52 – इमाम उल हक (पाकिस्तान)
  • 56 – विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
  • 56 – जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड)

शुभमन गिल 102 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े। इस शतक की बदौलत गिल ने एक ऐसा कारनामा कर दिया जो भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था। दरअसल, गिल एक वेन्यू पर इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में T20I और टेस्ट में शतक लगाने के बाद अब वनडे में शतक जड़ने का बड़ा कमाल किया। गिल ने 103 मैचों में ही एक वेन्यू पर तीनों फॉर्मेट में शतक ठोक दिए हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में एक ही वेन्यू पर शतक बनाने वाले बल्लेबाज

  • जोहान्सबर्ग में फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका)
  • एडिलेड में डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
  • कराची में बाबर आजम ( पाकिस्तान)
  • सेंचुरियन में क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)
  • अहमदाबाद में शुभमन गिल (भारत)

यह भी पढ़ें: 

विराट ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर सका, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ रचा कीर्तिमान

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, धाकड़ गेंदबाज ने जायसवाल को किया रिप्लेस

Latest Cricket News





Source link

x