IND vs ENG: हार्दिक और शिवम दुबे का बड़ा कमाल, तोड़ा 4 साल पुराना रिकॉर्ड


Hardik Pandya And Shivam Dube

Image Source : AP
हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इस मैच में एक समय भारतीय टीम ने 79 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम इंडिया को इस मुकाबले में वापस लेकर आने का काम किया। इसी के साथ दोनों तके बीच हुई इस साझेदारी ने रिकॉर्ड लिस्ट में भी अपनी जगह को बना लिया।

टीम इंडिया के लिए छठे या फिर उस नीचे के विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के बीच इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में हुई छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी अब भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में छठे या फिर उससे नीचे के लिए विकेट के लिए अब तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर साल 2023 में पुणे के मैदान पर ही श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के बीच हुई 91 रनों की साझेदारी है। हार्दिक और शिवम की इस पार्टनरशिप ने साल 2021 में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच अहमदाबाद के मैदान पर हुई 70 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम किया।

हार्दिक और शिवम दोनों ने खेली 53-53 रनों की पारी

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों के ही बल्ले से 53-53 रनों की पारी देखने को मिली। हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में कुल 30 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं शिवम दुबे जो लंबे समय के बाद प्लेइंग 11 में वापसी कर रहे थे उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके अलावा टीम इंडिया की पारी में अभिषेक शर्मा ने 29 जबकि रिंकू सिंह ने 30 रन बनाए।

ये भी पढ़ें

जोस बटलर ने मैदान पर उतरते ही की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, इंग्लैंड के लिए इस मामले में बने दूसरे खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह बनाम लसिथ मलिंगा, IPL में 122 मैचों के बाद आखिर कैसा था दोनों का रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

x