IND vs ENG: हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव, एक साथ बदल दिए तीन खिलाड़ी
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज अब चौथे मुकाबले तक जा पहुंची है। सीरीज का ये मैच काफी अहम है। भारतीय टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन तीसरा मैच जीतकर इंग्लैंड ने इस विजयी अभियान को रोक दिया। भारत के पास मौका था कि तीसरा मैच भी लगातार जीतकर सीरीज को अपने नाम किया जाए, लेकिन इंग्लैंड ने ऐसा नहीं होने दिया। इस बीच चौथे मुकाबले के लिए जब कप्तान सूर्यकुमार यादव बीच मैदान में टॉस के लिए आए तो उनसे प्लेइंग इलेवन से बारे में पूछा गया, उन्होंने टीम में तीन बदलाव की बात बताई।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव
सूर्यकुमार यादव ने जब टॉस के वक्त टीम का ऐलान किया जो सभी चौंक गए। दरअसल ये उम्मीद की जा रही थी कि ध्रुव जुरेल की जगह रिंकू सिंह आएंगे, बाकी बदलाव की संभावना नहीं थी। सूर्या ने इस एक बदलाव के बारे में तो बताया, लेकिन साथ ही दो और परिवर्तन की भी जानकारी दी। अर्शदीप सिंह एक मैच के रेस्ट के बाद वापस आ गए हैं। यानी मोहम्मद शमी को बाहर जाना पड़ा है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर की जगह शिवम दुबे को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
टीम इंडिया ने अब तक दिखाया है बेहतर खेल
सीरीज में अब तक भारतीय टीम का दबदबा देखने के लिए मिला है। भले ही तीसरे मैच में हार का सामना टीम इंडिया को करना पड़ा हो, लेकिन फिर भी भारतीय गेंदबाजों ने उस मैच में भी काफी अच्छा खेल दिखाया था। हालांकि बल्लेबाज एक सामान्य से स्कोर का भी पीछा नहीं कर पाए। अब भारतीय टीम की कोशिश होगी इस सीरीज को ज्यादा रोचक ना बनाया जाए और चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज को अपने नाम करें। हालांकि इंग्लैंड की सोच इसके उलट होगी। टीम चाहेगी कि आज भी मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए, ताकि आखिरी मैच से ही सीरीज विजेता का फैसला हो।
जॉस बटलर ने सीरीज में पहली बार जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
टॉस के वक्त जॉस बटलर ने इसे जीत लिया और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस सीरीज में पहली बार हो रहा है कि जॉस ने टॉस जीता है, इससे पहले तीन टॉस सूर्यकुमार यादव ने जीते थे और भारत ने पहले गेंदबाजी की थी। अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी और उसके बाद जो भी लक्ष्य मिलेगा, उसका पीछा इंग्लैंड करेगा। इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मार्क वुड की जगह शाकिब महमूद को जगह दी गई है। वहीं जिमी स्मिथ की जगह जैकब बैथल को जगह दी गई है। यानी कुल मिलाकर जहां भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं, वहीं दो बदलाव इंग्लैंड की ओर से भी दिख रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
यह भी पढ़ें
शार्दुल ठाकुर ने तो गजब ही कर दिया, रणजी ट्रॉफी में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक दिखाया जलवा
तीन खिलाड़ी सेंचुरी लगाने से चूके, आयुष बदोनी ने दिल्ली में बांध दिया समां