IND vs ENG 2nd ODI: भारत ने मैच के साथ सीरीज भी जीती, धमाकेदार अंदाज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त



rohit sharma 16 1739117557 IND vs ENG 2nd ODI: भारत ने मैच के साथ सीरीज भी जीती, धमाकेदार अंदाज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त


  • 9:56 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    Table of Contents

    भारत ने सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त

    इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहला और दूसरा दोनों वनडे मैच 4-4 विकेट से अपने नाम किए थे। 







  • 9:53 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम ने हासिल की जीत

    भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम को चार विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा सबसे बड़े हीरो साबित हुए और उन्होंने शतक लगाते हुए 119 रनों की पारी खेली। 







  • 9:38 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन

    गस एटकिंसन ने स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को पवेलियन की राह दिखाई है। भारतीय टीम ने 42 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए हैं। 







  • 9:37 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    केएल राहुल हुए आउट

    केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच मे बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। 







  • 9:23 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    40 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    40 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अक्षर पटेल 30 रन और केएल राहुल 10 रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 9:11 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    श्रेयस अय्यर हुए रन आउट

    श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन वह रन आउट हो गए हैं। उन्होंने मैच में 44 रन बनाए। 37 ओवर के बाद टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। 







  • 8:48 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    31 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 31 रन और अक्षर पटेल एक रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 8:41 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    रोहित शर्मा हुए आउट

    रोहित शर्मा मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अपना शतक पूरा कर चुके थे। इसके बाद वह लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में आउट हो गए। उन्होंने कुल 119 रन बनाए। 







  • 8:39 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    28 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 116 रन और श्रेयस अय्यर सिर्फ 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 







  • 8:26 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    रोहित शर्मा लगाया दमदार शतक

    रोहित शर्मा ने बेहतरीन अंदाज में अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने करियर का 32वां वनडे शतक लगाया है। वह अभी 110 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 26 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। 







  • 8:14 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    शतक से पांच रन दूर हैं रोहित शर्मा

    24 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा 95 रन और श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर मौजूद हैं। रोहित अपने शतक से सिर्फ पांच रन दूर हैं। 







  • 8:02 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    150 रनों के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर

    भारतीय टीम ने 20 ओवर्स के बाद 151 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा 81 रन और श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर मौजूद हैं। रोहित बहुत ही आसानी से रन बना रहे हैं। 







  • 7:56 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    विराट कोहली हुए आउट

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए। वह मैच में सिर्फ 5 रन बना सके। 







  • 7:53 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    19 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    19 ओवर के बाद भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 80 रन बना लिए हैं। वहीं विराट कोहली 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 







  • 7:51 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    17 ओवर के बाद भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद हैं। 







  • 7:47 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    शुभमन गिल हुए आउट

    शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन वह जैमी ओवरटन की गेंद को सही से समझ नहीं पाए और 60 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। 







  • 7:29 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक

    रोहित शर्मा और शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों प्लेयर्स अर्धशतक लगा चुके हैं और टीम इंडिया ने 15 ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान के 114 रन बना लिए हैं। गिल 50 रन और रोहित 62 रन बना चुके हैं। 







  • 7:28 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    12 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 91 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा 54 रन और शुभमन गिल 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 







  • 7:11 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    10 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल 22 रन और रोहित शर्मा 53 रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 7:09 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक

    रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। उनके वनडे करियर की ये 58 फिफ्टी है। इसी के साथ रोहित शर्मा लय में लौट आए हैं। वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। 







  • 7:07 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    दोबारा खेल हुआ शुरू

    अब खेल दोबारा शुरू हो गया है। क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे हैं। 







  • 6:31 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    बीच में रुका मैच

    भारतीय टीम ने अभी तक 6.1 ओवर के बाद 48 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल मौजूद हैं। लेकिन ये दोनों प्लेयर्स ग्राउंड से बाहर आ गए हैं। क्योंकि फ्लड लाइट्स खराब होने की वजह से मैच रोक दिया गया है। 







  • 6:29 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    पावरप्ले के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    पावरप्ले के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल 16 रन और रोहित शर्मा 29 रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 6:19 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    पांच ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    पांच ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 39 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभम गिल 10 रन और रोहित शर्मा 27 रन बना लिए हैं। रोहित बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। 







  • 6:15 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    2 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा बहुत ही अच्छी लय में नजर आ रहा है। रोहित 12 रन और शुभमन गिल बिना रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं। 







  • 5:51 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    भारतीय टीम ने एक ओवर के बाद एक रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा मौजूद हैं। 







  • 5:18 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    रवींद्र जडेजा ने हासिल किए तीन विकेट

    भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया। 







  • 5:17 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर्स में बनाए 304 रन

    इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 304 रन बनाए हैं। टीम के लिए जो रूट, बेन डकेट और लियाम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन पारियां खेली हैं। हैरी ब्रूक (31 रन) और जोस बटलर (34 रन) ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वह उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 304 रन बनाए हैं। 







  • 5:10 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    आदिल राशिद हुए रन आउट

    आदिल राशिद को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा है। उन्होंने अभी तक मैच में सिर्फ 14 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम ने 49 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 297 रन बना लिए हैं। 







  • 5:00 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    मोहम्मद शमी को मिला मैच का पहला विकेट

    मोहम्मद शमी ने गस एटकिंसन को आउट कर दिया है। वह मैच में सिर्फ 3 रन ही बना पाए। शमी को मैच का पहला विकेट मिला है। इंग्लैंड ने अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं। 







  • 4:55 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी

    अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 46वां ओवर फेंका और इस ओवर में सिर्फ तीन रन ही दिए। टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन और गस एटकिंसन मौजूद हैं। 







  • 4:53 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    रवींद्र जडेजा ने हासिल कर ली सफलता

    रवींद्र जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल ने बेहतरीन कैच पकड़कर जैमी ओवरटन को पवेलियन भेजा है। इंग्लैंड की टीम ने 45 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। 







  • 4:39 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    जो रूट हुए आउट

    जो रूट इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन वह रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे और 69 रनों पर आउट हो गए हैं। इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। 







  • 4:31 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

    40 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जो रूट 56 रन और लियाम लिविंगस्टोन 6 रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 4:23 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    जोस बटलर पवेलियन लौटे

    हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को पवेलियन की राह दिखाई है। बटलर ने मैच में शुरुआत तो अच्छी की है, लेकिन वह सिर्फ 34 रन बना पाए हैं। इंग्लैंड की टीम ने 39 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। 







  • 4:20 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    जो रूट ने लगाई फिफ्टी

    भारत के खिलाफ मैच में जो रूट बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। रूट अभी 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 







  • 4:10 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    200 रनों के पार पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर

    इंग्लैंड की टीम ने 36 ओर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जोस बटलर 25 रन और जो रूट 47 रन बनाकर मौजूद हैं। इंग्लैंड की टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच चुका है। 







  • 4:02 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    क्रीज पर टिके जो रूट और जोस बटलर

    जोस बटलर और जो रूट बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों प्लेयर्स क्रीज पर टिके हुए हैं और सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड ने अभी तक 34 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं। 







  • 3:47 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

    31 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जोस बटलर 7 रन और जो रूट 36 रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 3:40 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    हर्षित राणा ने हासिल किया विकेट

    हर्षित राणा की गेंद पर शुभमन गिल ने बेहतरीन कैच पकड़ा है और हैरी ब्रूक को पवेलियन की राह दिखाई है। उन्होंने मैच में कुल 31 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम ने 30 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं। 







  • 3:34 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

    28 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हैरी ब्रूक 30 रन और जो रूट 33 रन बनाकर मौजूद हैं। ये दोनों प्लेयर्स धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 







  • 3:30 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

    25 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हैरी ब्रूक 18 रन और जो रूट 19 रन बनाकर मौजूद हैं। दोनों ही बल्लेबाज सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं। 







  • 3:08 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

    20 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हैरी ब्रूक 11 रन और जो रूट भी 11 रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 2:51 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    जडेजा ने दिलाया विकेट

    रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे बेन डकेट को पवेलियन की राह दिखाई है। डकेट ने मैच में 65 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। 







  • 2:48 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

    15 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। क्रीज पर बेन डकेट 63 रन और जो रूट 5 रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 2:24 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    फिल सॉल्ट 26 रन बनाकर हुए आउट

    इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 के स्कोर पर अपना पहला विकेट फिल सॉल्ट के रूप में गंवाया है। सॉल्ट 26 रनों की पारी खेलने के बाद वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने हैं।







  • 2:12 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    9 ओवर्स में इंग्लैंड ने बनाए 66 रन

    इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ 9 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए हैं। फिल सॉल्ट 16 और बेन डकेट 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 1:59 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड ने 6 ओवर्स में बनाए 44 रन

    इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं। फिल सॉल्ट 7 जबकि बेन डकेट 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 1:45 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड ने तीन ओवर्स में बनाए 23 रन

    इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में तीन ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं, जिसमें फिल सॉल्ट 5 और बेन डकेट 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 1:33 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    बेन डकेट और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी

    इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमें उनकी तरफ से पारी की शुरुआत करने बेन डकेट और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी है।







  • 1:11 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड की प्लेइंग 11

    फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।







  • 1:07 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम की प्लेइंग 11

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।







  • 1:06 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

    इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में विराट कोहली की वापसी हुई है तो वहीं इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं।







  • 12:57 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    कटक की पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसके लिए रहेगी फायदेमंद

    बाराबती स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिल सकता है। वहीं स्पिनर्स का कमाल देखने को मिल सकता है, जिसमें गेंद थोड़ा पुरानी होने के बाद स्पिनर्स पिच से थोड़ी मदद हासिल कर सकते हैं, ऐसे में मिडिल ओवर्स में रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम बल्लेबाजों के लिए जरूर हो सकता है।







  • 12:53 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त पर

    भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब उनकी नजरें कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी।







  • 12:52 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    वरुण चक्रवर्ती को वनडे में मिला डेब्यू का मौका

    इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिल रहा है। अभी तक चक्रवर्ती ने टी20 इंटरनेशनल में खेला है, जिसके बाद अब वह वनडे में भी डेब्यू करने जा रहे हैं।







  • 11:25 AM (IST)
    Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम का स्क्वाड:

    यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह







  • 11:25 AM (IST)
    Posted by Govind Singh

    इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड:

    फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ










  • Source link

    x