IND vs ENG 2nd T20I मैच जानें कितने बजे होगा शुरू, कैसे देख पाएंगे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग


India vs England

Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 जनवरी को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले के साथ हो गया, जिसे टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं जिसमें भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने की होगी।

चेन्नई में 7 साल के बाद खेला जा रहा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 7 साल के बाद टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अब तक यहां पर सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और आखिरी बार 2018 में मैच खेला गया था। भारतीय टीम ने यहां पर खेले 2 मुकाबलों में से एक में जहां हार का सामना किया है तो वहीं दूसरे मैच को उन्होंने अपने नाम किया था। इस सीरीज को लेकर बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम को पहले मुकाबले में मिली हार के बाद उन्होंने दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 से एक बदलाव किया है, जिसमें उन्होंने गस एटिंकसन की जगह पर ब्रायडन कार्स को उनकी जगह पर शामिल किया है।

कब-कहां देखें मुकाबला और कितने बजे होगा शुरू

एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टी20 मैच का आगाज भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा तो वहीं टॉस शाम 6:30 बजे पर होगा। इस मैच को भारतीय फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी। फैंस अपनी स्मार्ट टीवी पर भी हॉटस्टार की एप में लॉगिन कर दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के महिला पुरुष सिंगल्स फाइनल हुए तय, इन प्लेयर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

IND vs ENG: क्या दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से होगी छेड़छाड़, किस प्लान से उतरेंगे सूर्यकुमार यादव

Latest Cricket News





Source link

x