IND vs ENG: RCB के लिए बजी खतरे की घंटी, करोड़ों के खिलाड़ी भारत में ढेर


phil salt and liam livingstone

Image Source : GETTY
फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टन

India vs England T20I Series: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का अगला सीजन अभी दूर है, लेकिन टीमें तैयार हो चुकी हैं। सभी टीमों ने अपनी अपनी पसंद के खिलाड़ी खरीद लिए हैं। इस बीच आईपीएल 2025 से पहले भारत में आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है। इसके पहले ही मैच में आईपीएल टीम आरसीबी के लिए खतरे की घंटी बज गई है। जिन खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल की नीलामी में महंगे दामों पर खरीदा है, वे बुरी तरह से फ्लॉप रहे, किसी के भी बल्ले से रन नहीं बने।

फिल साल्ट पर आरसीबी ने खर्च किए करोड़ों रुपये, खाता भी नहीं खुला 

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को बुरी तरह से हरा दिया है। भारत ने एक आसान मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की ओर से केवल जॉस बटलर ही वो खिलाड़ी रहे, जो कुछ रन बना सके, बाकी सारे खिलाड़ी फिसड्डी साबित हुए। खास तौर पर उन खिलाड़ियों की चर्चा खूब हो रही है, जिन्हें आरसीबी ने आईपीएल के लिए अपने पाले में किया है। इससे पहले केकेआर के लिए खेल चुके और उसे ​खिताब जिताने में मदद करने वाले फिल साल्ट तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उन्होंने तीन गेंदों का सामना ​किया और शून्य पर आउट होकर चले गए। फिल साल्ट के लिए आरसीबी ने साढ़े 11 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की है। लेकिन वे नहीं चले, ये आरसीबी के लिए टेंशन की बात हो सकती है। 

लियाम लिविंगस्टन और जैकब बेथेल भी सस्ते में आउट 

इंग्लैंड के ही ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन इससे पहले आईपीएल में पंजाब के लिए खेल रहे थे। लेकिन जैसे ही पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज किया, आरसीबी ने उन्हें अपने पाले में कर लिया। लियाम लिविंगस्टन के लिए आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वे भी भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले मैच में दो गेंदों का सामना कर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके अलावा जैकब बेथेल की बात करें तो वे इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है। उन्हें 2.60 करोड़ रुपये में आरसीबी ने अपने साथ ​किया है। उन्होंने 14 बॉलों का सामना जरूर किया, लेकिन वे सात ही रन बना सके और आउट हो गए। 

आरसीबी को आईपीएल के लिए अपने कप्तान की भी तलाश 

आरसीबी आईपीएल की एक ऐसी टीम है, जो पहले सीजन से इसमें खेल रही है, लेकिन अभी तक खिताब एक भी बार नहीं जीत पाई है। इस बार टीम की कमान किसके पास होगी, अभी तक तो ये भी तय नहीं है। इससे पहले तक टीम की कप्तानी कर रहे फॉफ डुप्लेसी इस बार दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं। ऐसे में देखना होगा कि टीम आने वाले दिनों में कप्तान को लेकर क्या फैसला करती है। 

यह भी पढ़ें 

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप, ऐसे ​कैसे जीतेंगे आईसीसी खिताब

रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी पर लगा एक मैच का बैन, महाराष्ट्र को लगा तगड़ा झटका

 

Latest Cricket News





Source link

x