IND vs NEP Live Update Scorecard Pallekele International Cricket Stadium India vs Nepal | दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच, जीत दिलाएगी सुपर 4 में जगह
IND vs NEP Live Update: भारत और नेपाल के बीच एशिया कप का मुकाबला 04 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। हालांकि भारतीय टीम इस मैच नेपाल के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन टीम इंडिया किसी भी किमत पर उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। दोनों टीमों के बीच आज तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है। ऐसे में उनके लिए यह बड़ा मौका है। आपको बता दें की नेपाल और भारत के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है। इस मैच का वेदर रिपोर्ट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
एशिया कप 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।