IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही नहीं अगले साल इन टूर्नामेंट्स में भी भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान


IND vs PAK Match in 2025

Image Source : GETTY
भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। यही वजह है कि अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भले ही पाकिस्तान के हाथ में है लेकिन टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। यानी भारतीय टीम टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी बल्कि अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। हालांकि अगले साल सिर्फ ये ही एक टूर्नामेंट नहीं होगा जिसमें भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। इसके अलावा भी दोनों टीमें अन्य टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी। इनमें एशिया कप 2025 भी शामिल हैं। 

भारत-पाकिस्तान के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत

भारत 2025 में मेन्स एशिया कप की मेजबानी करेगा, जो T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2025 एशिया कप मेन्स एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 17वां संस्करण होगा, जो अक्टूबर महीने के आसपास भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। हालांकि अब तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान टीम भारत आएगी या फिर ये महामुकाबला किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। 

यह टूर्नामेंट 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों के लिए तैयारी में मदद करेगा। भारत टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रुप में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम सबसे ज्यादा एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम है। टीम इंडिया 8 बार एशियन चैंपियन रही है। इसके बाद श्रीलंका का नंबर आता है जिसने 6 बार ये खिताब अपने नाम किया है। 

कुल 6 टीमें करेंगी शिरकत

एशिया कप 2025 में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल के पांच फुल मेंबर नेशन- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा  संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE भी टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। UAE ने 2024 ACC मेन्स प्रीमियर कप जीतने के बाद एशिया कप का टिकट हासिल किया था।

U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025

भारतीय पुरुष टीम ही नहीं बल्कि भारतीय महिला टीम भी अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलती नजर आएगी। हालांकि ये मुकाबला U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 में खेला जाएगा। मलेशिया में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 18 जनवरी को होगा और फाइनल 2 फरवरी को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। इस टूर्नामेंट के लिए भले ही भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में नहीं रखा गया हो लेकिन दोनों टीमों के सुपर-6 राउंड में भिड़ने की काफी संभावना है। 

Latest Cricket News





Source link

x