IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे LIVE
IND vs PAK: क्रिकेट में जिस एक मैच का सभी को इंतजार रहता है, वो है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला। एक समय था जब दोनों टीमों के बीच सालभर में कई मुकाबले देखने को मिलते थे लेकिन 2013 के बाद से भारत-पाकिस्तान सिर्फ ICC टूर्नामेंट और एशिया कप जैसे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती नजर आती हैं। अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है जिसमें एक बार फिर भारतीय टीम पाकिस्तान से लोहा लेती नजर आएगी। हालांकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी बल्कि किसी तीसरे देश में अपने मुकाबले खेलेगी। यानी चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस मॉडल पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड सहमत हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी मे अभी लगभग 3 महीने वक्त है लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ही भारतीय टीम का पाकिस्तान से सामना होने जा रहा है। जी हां, वूमेन्स U19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने जा रही है। आइए जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा ये महामुकाबला और कैसे उठा पाएंगे इस मैच का लुत्फ।
टूर्नामेंट में शिरकत कर रही 6 टीमें
बांग्लादेश, भारत, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका एसीसी महिला अंडर-19 एशिया कप 2024 में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। इन टीमों को तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में बांग्लादेश, मलेशिया और श्रीलंका हैं जबकि ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं। बता दें, पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।
ACC महिला अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच डिटेल्स
- तारीख और दिन: रविवार, 15 दिसंबर
- समय: सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
- वेन्यू: बयूमास ओवल, कुआलालंपुर
- भारत में किस टीवी चैनल पर देख पाएंगे मुकाबला: फैंस भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी टीवी चैनल पर इस मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
- लाइव स्ट्रीमिंग: सोनीलिव ऐप (SonyLiv App) और वेबसाइट
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमालिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, परुणिका सिसोदिया, केसरी द्रिथी, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नंदना एस।
स्टैंडबाई: हर्ले गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवासे
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: प्राप्ति रावल।
पाकिस्तान महिला U19 टीम: जोफिशन अय्याज (कप्तान), अरीशा अंसारी, फिजा फियाज, महम अनीस, रवेल फरहान, कोमल खान, वसीफा हुसैन, अलीसा मुख्तियार, क़ुरतुलैन, रोजिना अकरम, तैयबा इमदाद, फातिमा खान, हनिया अहमर, महनूर जेब, शाहर बनो।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने IPL से पहले ही बरपाया कहर, 6 पारियों में ठोक दिए 5 धुआंधार अर्धशतक
विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज