IND vs SA: चोटिल हो गया कप्तान, टेस्ट मैच के पहले दिन ही फैंस के लिए आई बुरी खबर
India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। लेकिन अब टेस्ट मैच के बीच में ही फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
चोटिल हो गया कप्तान
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन ही विराट कोहली के कवर ड्राइव का पीछा करते हुए टेम्बा बावुमा को चोट लग गई। इससे वह मैदान से बाहर चले गए। वहीं कप्तानी की जिम्मा एडेन मार्करम संभाल रहे हैं। बावुमा हाल ही में हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर वापस आए हैं। कप्तान बावुमा की चोट से साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
ऐसा रहा है करियर
टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए 56 टेस्ट मैचों में 2997 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 38 वनडे मैचों में 1512 रन और 36 टी20 मैचों में 670 रन जुटाए हैं। बावुमा ने टेस्ट मैच में अपने दम पर साउथ अफ्रीकी टीम को कई मैच जिताए हैं।
भारत ने जीते हैं सिर्फ चार टेस्ट मैच
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ चार में ही जीत दर्ज की है। वहीं 12 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था। 7 मुकाबले ड्रॉ साबित हुए हैं। इस तरह से अफ्रीकी धरती पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है। भारत ने अफ्रीकी धरती पर अभी तक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की कप्तानी में ही जीत दर्ज की है। अब कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है।
यह भी पढ़ें:
कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को आउट कर रचा कीर्तिमान, टिम साउदी रह गए पीछे
बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर रवींद्र जडेजा, रोहित ने बताई मैच ना खेलने की वजह