IND vs SA: टीम इंडिया के लिए लकी है जोहान्सबर्ग, जानें चौथे टी20 में कैसी होगी पिच


Wanderers Stadium, Johannesburg- India TV Hindi

Image Source : GETTY
वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं चौथा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। चौथे मैच में टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की होगी। बता दें कि भारतीय टीम के लिए जोहान्सबर्ग का वेन्यू काफी लकी रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच की पिच कैसी होगी।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथे मैच की पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा। वांडरर्स को बुल रिंग के नाम से भी जान जाता है। यहां की पिच आम तौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है, यहां पहली पारी में औसतन स्कोर 151+ रन बनते हैं। इस वेन्यू पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि यहां पर बारिश की वजह से पिच में नमी बढ़ने के कारण गेंदबाजी पक्ष को फायदा होता है, लेकिन इस मुकाबले में बारिश होने की आशंका नहीं है। एक्यूवेदर के रिपोर्ट के अनुसार आसमान साफ ​​रहने की पूरी उम्मीद है। पूरे दिन तापमान में 23 डिग्री से 14 डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव रहने का अनुमान है।

भारत का पलड़ा भारी

टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है। इसके अलावा जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी काफी कमाल का रहा है। भारतीय टीम ने इस वेन्यू पर कुल भारत ने इस वेन्यू पर पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जहां टीम इंडिया ने चार मैचों में जीत हासिल की है। वहीं भारतीय टीम को एक बार हार का सामना करना पड़ा था। वो मैच साल 2012 में खेला गया था। टीम इंडिया ने इसी वेन्यू पर साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने फिर की घटिया हरकत, PoK लेकर जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी

जोहान्सबर्ग में हुए पिछले T20I से आखिर कितनी बदल गई टीम इंडिया, 6 साल में 9 प्लेयर्स की हुई छुट्टी

Latest Cricket News





Source link

x