IND vs SA 1st T20: भारत में इस चैनल पर आएगा लाइव मैच, मोबाइल में फ्री में देखने पर करना होगा ये काम
India vs South Africa 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला आज 8 नवंबर को डरबन के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा प्लेयर्स को भारतीय टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा। ऐसे में जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने रिटेन नहीं किया है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। ताकि ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगाई जा सके।
इस चैनल पर देख सकते हैं लाइव
क्रिकेट फैंस टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मुकाबले का लाइव भारत में स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं। अपने टीवी पर फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल लगाकर मैच का आन्नद ले सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जाएगी। जियो सिनेमा ऐप पर फैंस मुफ्त में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना होगा और डाटा खर्च करना होगा। क्रिकेट फैंस इंडिया टीवी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय टीम का पलड़ा है भारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 15 मैचों में बाजी मारी है और साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 11 मुकाबले ही जीतने में सफल रही है। ऐसे में टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी है।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम (तीसरा और चौथा मैच), ट्रिस्टन स्टब्स।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को किया चारोखाने चित्त, 43 साल बाद हुआ ये करिश्मा
कंगारुओं का घर में हो गया इतना बुरा हाल, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को देखना पड़ा ये मनहूस दिन