IND VS SA : 451 गेंद , 34 विकेट , भारतीय गेंदबाजों ने लिया हर 14 गेंद पर विकेट, अफ्रीकी पिचों पर भारतीय गेंदबाजों का कमाल, मेजबान बल्लेबाज हो गए बेहाल
नई दिल्ली. इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना , इसे कहते हैं विरोधी को मटियामेट कर देना , इसे कहते हैं गेंदबाजों का ग़दर , जोहेनिसबर्ग के मैदान पर पहले बल्लेबाज़ों ने दक्षिण अफ़्रीका का मनोबल तोड़ा और उसके बाद गेंदबाजों ने मेज़बान टीम की कमर तोड़ दी .
चौथे वनडे में विशालकाय स्कोर का पिछला करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका से थोड़ी दिलेरी की उम्मीद हर कोई कर रहा था पर प्रोटियाज टीम तो भारतीय गेंदबाजों के सामने भीगी बिल्ली बन गए . कभी स्विंग के सामने ढेर तो कभी फिरकी का फेर पूरी सीरीज़ के दौरान दक्षिण अफ़्रीका को परेशान करता रहा .
दो बार नहीं खेल पाए बीस ओवर
भारतीय गेंदबाजी कितनी धारदार थी इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा सकते हैं कि 4 मैचों की सीरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका दो मैचों में पूरे ओवर का कोटा नहीं खेल पाई. डरबन में मेज़बान टीम 17.5 ओवर और जोहानसबर्ग में टीम 18.2 ओवर बल्लेबाज़ी कर पाई. पूरी सीरीज़ में अफ़्रीकी बल्लेबाज़ कुल 451 गेंद खेल पाए और इस दौरान 34 विकेट गँवाए . वहीं भारतीय टीम ने हर मैच में पूरे ओवर यानि सीरीज़ में 480 गेंद खेली और विकेट गँवाए कुल 21.
स्विंग का किंग और चक्रवर्ती की चकरी
हर मैदान पर भारतीय टीम के लिए अलग मैच विनर था हर पिच और परिस्थिति के लिए भारतीय गेंदबाजों के पास अलग पहेली थी जिसकी कोई तोड़ गेंदबाजों के पास नहीं था . पहले मैच में वरुण और रवि बिशनोई ने 3-3 विकेट लिए वहीं दूसरे टी 20 में हार के बावजूद वरुण के पांच विकेट की चर्चा ज़्यादा रही .. तीसरे और चौथे मैच में अर्शदीप सिंह ने दिखाया कि टी-20 की पहले 6 ओवर और बाद के 4 ओवर कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए . चार मैचों की सीरीज में इसीलिए सबसे ज़्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह के नाम रहे . वरुण ने 12 और अर्शदीप ने 8 विकेट लिए . टी 20 वैसे तो बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है पर वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप , अक्षर पटेल और रवि बिशनोई के साथ हार्दिक ने भी इस सीरीज़ में ये बताया कि विकेट लेकर ही मैच जीता जा सकता है फार्मेट चाहे कोई भी हो.
Tags: Arshdeep Singh, India vs South Africa, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Varun Chakravarthy
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 01:48 IST