IND vs SA T20I बारिश में धुलने के आसार, जानिए मैच शुरू हो पाएगा या नहीं?


India vs South Africa 1st T20I Weather Update- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच में बारिश से खलल पड़ने की संभावना।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां पर टीम 8 नवंबर को सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेलेगी। इसी साल हुए जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में दोनों टीमों की पिछली इस फॉर्मेट में भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। वहीं अब इस सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद है। डरबन के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में मौसम फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है, जिसमें ऐसी उम्मीद है कि मुकाबले के दौरान बारिश का खलल पड़ने की वजह से खेल को रोके जाने से लेकर रद्द हो सकता है।

मैच के दौरान 50 फीसदी बारिश होने के आसार

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच डरबन के किंग्समीड में खेले जाने वाले टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो ये भारतीय समयानुसार जहां रात 8:30 पर शुरू हो रहा है तो वहीं साउथ अफ्रीका में शाम 5 बजे शुरू होगा। ऐसे में इस दौरान किंग्समीड डरबन में मौसम को लेकर बात की जाए तो उस समय बारिश होने के 46 फीसदी तक चांस हैं। वहीं इसके बाद ये 50 फीसदी अधिक हो जाएगा जो रात 9 बजे तक लगभग इतने प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है। ऐसे में मैच के दौरान बारिश का खलल पड़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। मैच के दौरान तापमान को लेकर बात की जाए तो वह 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं हवा की रफ्तार लगभग 40 फीसदी तक रहने की उम्मीद है।

डरबन में अब तक 2 मुकाबले रद्द हो चुके हैं

डरबन में खेले गए 22 टी20 मैचों में से अब तक सिर्फ 2 मैच ऐसे हुए हैं जो रद्द हुए हैं। इसके अलावा 11 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं 9 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है। ऐसे में इस मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है क्योंकि मौसम को देखते हुए ओस का असर मुकाबले में अधिक नहीं देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें

ऐसे कौन खेलता है भाई, केएल राहुल अजीबो गरीब तरीके से आउट, ये देखिए VIDEO

कंगारुओं का घर में हो गया इतना बुरा हाल, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को देखना पड़ा ये मनहूस दिन

Latest Cricket News





Source link

x