IND vs SA Virat kohli only indian skipper to win odi series in south africa | IND vs SA: साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतना नहीं है आसान, सिर्फ 1 भारतीय कप्तान ने किया ये कमाल
IND vs SA 1st ODI Match: भारत और साउथ अफ्रीका 17 दिसंबर यानी आज से जोहान्सबर्ग में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे में आमने-सामने होंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार के बाद टीम इंडिया की ये पहली वनडे सीरीज होगी। दोनों टीमों के बीच साउथ अफ्रीका में ये 7वीं वनडे सीरीज होगी। इससे पहले साउथ अफ्रीका में खेली गई 6 वनडे सीरीज में से टीम इंडिया 1 में ही बाजी मार सकी है।
साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज साल 1992/93 में खेली थी। तब से टीम इंडिया सिर्फ 1 बार ही साउथ अफ्रीका को उसके घर में हराने में कामयाब रही है। वहीं, 5 बार साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को अपने घर में हराया है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में आखिरी वनडे सीरीज 2021/22 के दौरान खेली थी। तब केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
विराट की कप्तानी में मिली ऐतिहासिक सीरीज जीत
भारत ने साल 2017-18 में खेली गई 6 मैचों की वनडे सीरीज को 5-1 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली संभाल रहे थे, जिन्होंने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया था। विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज नहीं जीत सका है। ऐसे में इस बार केएल राहुल के पास इस सीरीज को जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा।
वनडे में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच कुल 91 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सिर्फ 38 में जीत हासिल की जबकि साउथ अफ्रीका को 50 मैचों में जीत मिली। इसके अलावा तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं अफ्रीका में भारत ने अब तक खेले 37 मैचों में से 10 में जीत हासिल की है, जबकि 25 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका पहले वनडे में दिखेगा बड़ा बदलाव, मैच से पहले किया गया ऐलान
ENG vs WI T20I: इंग्लैंड की दमदार वापसी, ऐसे चेज किया 223 रन का टारगेट