IND vs SL Live Scorecard: कोलंबो में बारिश रूकी, हटाए जा रहे कवर्स, 3:30 बजे होगा मैदान का मुआयना
दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने टॉप-4 गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद भी फाइनल में बना ली है. आज ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा भी हैमस्ट्रिंग के चलते फाइनल नहीं खेल सकेंगे. बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेलाल्गे ने पिछले मैच में टीम इंडिया के 5 विकेट झटके थे. ऐसे में वे एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. प्रेमदासा में श्रीलंका की टीम 2 बार एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को हरा चुकी है. ऐसे में एक बार फिर उसकी नजर इस पर होगी.
टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गिल ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. रोहित भले ही बांग्लादेश के खिलाफ खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन उन्होंने इससे पहले तीनों मैच में 50 से अधिक रन बनाए थे. केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. गेंदबाजी की बात करें, तो बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर टीम का दारोमदार होगा.
एशिया कप के फाइनल मुकाबले का लाइव Starsports नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा Hotstar पर भी मैच की लाइव स्ट्रिमिंग होगी. DDsports पर भी एशिया कप का फाइनल लाइव देखा जा सकता है.
टीम इंडिया कोलंबो में Asia Cup के 2 फाइनल गंवा चुकी है, हर बार जीता श्रीलंका, 19 साल से इंतजार जारी
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट काेहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग-XI: कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, दुनिथा वेल्लालागे, दुशन हेमंथा, मथिशा पथिराना और कासुन रजिथा.