IND vs WI: रोहित-शुभमन की जोड़ी फिर बनेगी बाधा! बढ़ेगा 3 ओपनर्स का इंतजार, क्या द्रविड़ निकालेंगे समाधान



ishan kishan with rohit sharma 1 IND vs WI: रोहित-शुभमन की जोड़ी फिर बनेगी बाधा! बढ़ेगा 3 ओपनर्स का इंतजार, क्या द्रविड़ निकालेंगे समाधान

नई दिल्ली. टीम इंडिया नई सीरीज खेलने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. यहां 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके अलावा दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 के मुकाबले भी खेले जाने हैं. बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे के लिए टीम घोषित कर दी है. युवा बैटर यशस्वी जायसवाल से लेकर ऋतुराज गायकवाड़ तक सीरीज से टेस्ट डेब्यू करना चाहेंगे. विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को भी अब तक टेस्ट में मौका नहीं मिला है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग करते हैं. इस कारण यशस्वी, ऋतुराज, ईशान को ओपनिंग का मौका मिलना मुश्किल है. जबकि ये तीनों खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में बड़ा कारनामा कर चुके हैं. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ पर बड़ी जिम्मेेदारी आ गई है कि वे इन खिलाड़ियों को कैसे मौका देते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं…

यशस्वी जायसवाल: मुंबई के युवा बैटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में अपने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया, लेकिन वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनिंग नहीं कर सकेंगे. उन्हें नंबर-3 पर मौका दिया मिल सकता है. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का बतौर ओपनर खेलना तय है. 21 साल के यशस्वी बतौर ओपनर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में भी दोहरा शतक ठोका है.

ऋतुराज गायकवाड़: अब बात ऋतुराज गायकवाड़ की. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के मारने का बड़ा कारनामा कर चुके हैं. 26 साल के ऋतुराज को टेस्ट के अलावा वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में भी जगह मिली है. लेकिन दोनों ही फॅार्मेट में रोहित के रहते आईपीएल 2023 में चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स से ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज को ओपनिंग करने का मौका नहीं मिलेगा. वे लिस्ट-ए क्रिकेट और टी20 में भी शतकीय पारी खेल चुके हैं.

वर्ल्ड कप से 6 टीमें बाहर, वेस्टइंडीज की अंतिम उम्मीद भी खत्म, भारत का पड़ोसी सबसे फिसड्‌डी

ईशान किशन: ईशान किशन की बल्लेबाजी पर शायद ही किसी को शक है. उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर वनडे में दोहरा शतक जड़कर अपना नाम खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करा लिया था. लेकिन अगली सीरीज में उन्हें प्लेइंग-11 तक में मौका नहीं मिला. वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी वे वनडे और टेस्ट टीम में शामिल हैं. ईशान टेस्ट में ऋषभ पंत की तरह ताबड़तोड़ पारी खेल सकते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने बतौर ओपनर टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाजी से खास सफलता हासिल की. उन्होंने 2 तिहरे शतक भी ठोके. ईशान किशन को मौका दिया जाता है, तो वे भी कुछ ऐसा कारनामा कर सकते हैं.

Tags: India vs west indies, Rohit sharma, Team india



Source link

x