IND vs WI India schedule for West Indies tour Test odi and t20 series know match schedule and venues timings। वेस्टइंडीज टूर के लिए भारत का शेड्यूल आया सामने, इतने बजे से शुरू होंगे मैच
India vs West Indies: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब इसके बाद सभी फैंस की निगाहें वेस्टइंडीज टूर पर लगी हुई हैं। विंडीज दौरे से कई स्टार प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं, आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। अब इसी बीच वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल सामने आ गया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
Table of Contents
इन मैदानों पर होंगे मैच
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जुलाई और अगस्त में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मैच कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा कर दी है। भारत का वेस्टइंडीज का एक महीने का दौरा होगा। जहां 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे। पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई के त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में बीच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मुकाबला होगा।
भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2023:
टेस्ट सीरीज
12-16 जुलाई: पहला टेस्ट मैच, विंडसर पार्क, डोमिनिका
20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट मैच, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद
(सभी मैच भारतीय समयानुसार 7.30 PM से होंगे)
वनडे सीरीज
27 जुलाई: पहला ODI, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
29 जुलाई: दूसरा ODI, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
1 अगस्त: तीसरा ODI, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
(सभी मैच भारतीय समयानुसार 7:00 PM से होंगे)
T20 सीरीज
3 अगस्त: पहला टी20 इंटरनेशनल, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
6 अगस्त: दूसरा टी20 इंटरनेशनल, नेशनल स्टेडियम, गुयाना
8 अगस्त: तीसरा टी20 इंटरनेशनल, गुयाना नेशनल स्टेडियम
12 अगस्त: चौथा टी20 इंटरनेशनल, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
13 अगस्त: 5वां टी20 इंटरनेशनल, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
(सभी मैच भारतीय समयानुसार 8.00 PM से होंगे)
CEO ने दिया ये बयान
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि हम भारतीय टीम की मेजबानी करने के लिए उत्हासित हैं और कार्यक्रम और स्थानों का ऐलान करने से खुश हैं। क्वीन्स पार्क ओवल में दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट इसकी हाइलाइट्स में से एक होगा और यह ऐतिहासिक अवसर दो क्रिकेट खेलने वाले देशों को गर्व करने का मौका देता है। क्रिकेट फैंस 18 दिनों का भरपूर एंटरटेनमेंट होगा।