IND vs WI Ishan Kishan will join NCA for West Indies tour India vs West Indies | ODI वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज सीरीज में वापसी करेगा ये घातक खिलाड़ी!
[ad_1]
Indian Cricket Team
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अभी से तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही है। जहां टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज को लेकर टीम मैनेजमेंट अभी से ही काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रही है। WTC फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया एक नए सिरे के साथ शुरुआत करना चाह रही होगी। इसी कड़ी में टीम इंडिया में एक घातक खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है।
इस खिलाड़ी की होगी वापसी
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और कुछ अन्य अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के कैरेबियाई दौरे से पहले ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ से संबंधित काम के लिए अगले सप्ताह बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जाएंगे। इस दौरे का आगाज 12 जुलाई को टेस्ट सीरीज से होगी, जिसके लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तीन जुलाई को भारत से रवाना हो सकती है। आम तौर पर जब दो अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बीच समय होता है तो बोर्ड के केंद्रीय अनुबंधित और राष्ट्रीय टीम में स्थान के दावेदार खिलाड़ियों को उनकी फिटनेस के आकलन के लिए एनसीए बुलाया जाता है।
ईशान किशन ने इस टूर्नामेंट से खुद को किया बाहर
भारतीय घरेलू सीजन का आगाज 28 जून से दलीप ट्रॉफी के साथ होगा। इसके सभी मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे। दलीप ट्रॉफी का फाइनल 12 से 16 जुलाई तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। पीटीआई ने पहले ही खबर दी थी किशन ने इस टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला किया है। दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में ईस्ट जोन का सामना सेंट्रल जोन से अलूर में होगा। किशन के पास इस मैच के जरिये खुद को भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर के तौर पर स्थापित करने का मौका था। श्रीकर भरत अब तक मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे हैं लेकिन दलीप ट्रॉफी में किशन के नहीं खेलने के फैसले से यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर गंभीर है?
ईशान से जुड़े एक करीबी सूत्र ने शनिवार को कहा कि ‘‘ईशान पिछले दिसंबर से नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड से आने पर एक छोटा ब्रेक लिया था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘वह अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में एनसीए जाएंगे। वह इस दौरान अपने प्रशिक्षण और वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला तो वह सीमित ओवर के मैचों (27 जुलाई को पहला वनडे) में लगभग दो महीने के बाद प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेलेंगे। उन्होंने अपना पिछला मैच 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था।
[ad_2]
Source link