IND-W vs SA-W Live Streaming: भारत- साउथ अफ्रीका में कब और कहां होगी टक्कर? यहां उठाएं लाइव मैच का मजा


नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें रविवार को 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में आमने सामने होंगी. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीरीज के जरिए बांग्लादेश में अक्टूबर में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगी. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे और टी20 सीरीज हार गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को उसके घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज में 5-0 से शिकस्त दी. टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस लय को बरकरार रखना चहेगी.

भारतीय टीम में चोटिल यास्तिका भाटिया की जगह उमा छेत्री को जगह मिली है. जो रिचा घोष के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए दावेदार होगी. भारत की गेंदबाजी यूनिट में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, स्पिनर आशा शोभना और श्रेयंका पाटिल शामिल हैं. इन गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी को रोकने की चुनौती होगी. दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी लॉरा वोल्वार्डट कर रही हैं.

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच कितने मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी?

    भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीनों वनडे मैच कहां खेले जाएंगे?

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीनों वनडे बेंगलुरु में खेले जाएंगे.

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे मैच कितने बजे से खेले जाएंगे?

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीनों वनडे भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा?

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज कब और कहां खेली जाएगी?

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 5, 7 और 9 जुलाई को चेन्नई में खेली जाएगी.

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे, टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे, टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप्प पर देख सकते हैं.

    FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 06:01 IST



    Source link

    x