IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने जीता दूसरा वनडे मैच, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की अपने नाम
IND-W vs WI-W: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले को भी जीता था। वहीं टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे मैच को 115 रनों से जीत लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए मैच की पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया की पारी के दौरान हरलीन देओल ने 103 गेंदों पर 115 रनों की पारी खेली। इसके अलावा प्रतिका पाटिल ने 76 रन, स्मृति मंधाना ने 53 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 52 रन बनाए।
रनचेज में फेल हुई वेस्टइंडीज की टीम
टीम इंडिया द्वारा दिए गए 359 रनों के टारगेट को चेज कर रही वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में 46.2 ओवर में 243 रन पर ही ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने बड़े अंतर से इस मैच को जीत लिया। भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला भी बड़े अंतर से जीता था। गेंदबाजी में प्रिया मिश्रा ने तीन विकेट झटके, वहीं प्रतिका पाटिल, दीप्ति शर्मा और तितास साधु ने दो-दो विकेट झटके। सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 दिसंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को भी जीतकर सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें
IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने फिर से रचा इतिहास, 7 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा