Ind W vs WI W U19 T20 WC: मुश्किल में वेस्टइंडीज, भारत ने 20 रन के भीतर झटके 4 विकेट



ind vs wi 2025 01 8d8e0340e21bf62f7b270e2bd277eff3 Ind W vs WI W U19 T20 WC: मुश्किल में वेस्टइंडीज, भारत ने 20 रन के भीतर झटके 4 विकेट

नई दिल्ली. वूमेंस अंडर 19 टी20 विश्व कप (Womens U19 T20 World cup) की शुरुआत हो चुकी है. भारत अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करने के लिए उतर चुकी है. वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले मलेशिया में खेले जा रहे हैं. भारत भी अपना पहला मैच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेल रहा है.

वेस्टइंडीज महिला U19 (प्लेइंग XI): असाबी कॉलेंडर, समारा रामनाथ (कप्तान), नैजानी कंबरबैच, जाहजारा क्लैक्सटन, ब्रायना हैरीचरण, केनिका कैसर, अबीगैल ब्राइस, क्रिस्टन सदरलैंड (डब्ल्यू), अमृता रामटहल, अमिया गिल्बर्ट, सेलेना रॉस

भारत महिला U19 (प्लेइंग XI): गोंगाडी त्रिशा, जी कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), भाविका अहिरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशीता वीजे, परुनिका सिसौदिया, शबनम एमडी शकील, सोनम यादव

अधिक पढ़ें …



Source link

x