Independence Day 2023: दिल्ली मेट्रो के यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 15 अगस्त को सुबह 1 घंटा पहले शुरू हो जाएगी सेवा, आज और कल पार्किंग बंद



independence day 2023 15th august delhi metro dmrc issue advisory start from 5 am and parking remain shut down on these metro station Independence Day 2023: दिल्ली मेट्रो के यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 15 अगस्त को सुबह 1 घंटा पहले शुरू हो जाएगी सेवा, आज और कल पार्किंग बंद

हाइलाइट्स

राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां अब पूरी चुकी हैं.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मेट्रो स्टेशन से सुबह 5 बजे ट्रेन चलेगी.
15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक तक सभी मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी.

नई दिल्ली: देश भर में 77वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां हो चुकी हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में खास गहमा गहमी रहती है. इस दिन स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोग काफी ज्यादा संख्या में पहुंचते हैं. बता दें कि कल यानी 15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे.

दिल्ली मेट्रो की तरफ से 15 अगस्त को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए सुबह पांच बजे से मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी और हर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिलेगी. हालांकि 14 अगस्त से लेकर 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक तक सभी मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी.

पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर पहुंचेंगे 1800 ‘स्पेशल गेस्ट’, सुरक्षा का इंतजाम ऐसा कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

यह फैसला सुरक्षा दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इसके अलावा 15 अगस्त को सभी रूटों पर सामान्य सारणी के अनुसार मेट्रो सेवा जारी रहेगी. बता दें कि काम के दिनों के दौरान रोजाना लाखों की संख्या में लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं. इस दौरान लोग अपनी गाड़ियां मेट्रो पार्किंग में पार्क करते हैं. सुरक्षा के लिहाज से DMRC ने फैसला लिया कि पार्किंग की सुविधा 14 अगस्त यानी आज से कल 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी.

वहीं स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए कई रास्ते भी बंद किए गए हैं. लाल किला के आसपास के रास्ते आम जनता के लिए तड़के चार बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे. इसके अलावा NH-9 से यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहननगर से सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर और लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के वाहनों का दिल्ली की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा.

Tags: Delhi Metro, Independence day



Source link

x