Independence Day Function Organised On Supreme Court Lawns CJI DY Chandrachud And Union Law Minister As Guest – सुप्रीम कोर्ट में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित, कानून मंत्री ने गाया गाना, CJI ने कही ये बात


सुप्रीम कोर्ट में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित, कानून मंत्री ने गाया गाना, CJI ने कही ये बात

CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 77 साल बाद हमारा तिरंगा स्वतंत्रता और समानता की हवा में लहरा रहा है.

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट लॉन में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ इस समारोह के चीफ गेस्ट और केंद्रीय कानून मंत्री गेस्ट ऑफ ऑनर रहे. सुप्रीम कोर्ट समारोह में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा.. वो भारत देश है मेरा’ गाना गाया.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव है. हम 75 साल कैसे चले, मंजिल मिली या नही मिली ये अलग बात है. लेकिन 2047 तक कहां पहुंचेंगे ये प्रधानमंत्री जी ने लाल किले से तय कर दी है. हम राष्ट्र किसको कहते हैं ये समझना थोडा मुश्किल होता है . इसमें 5 चीजें अहम हैं. 1- भू भाग 2- सम्प्रभुता  3- झंडा 4- मुद्रा 5- भाषा जारी से हमारे चीफ जस्टिस साहब आजकल प्रमोट कर रहे हैं. ये पांच चीज अगर है तभी राष्ट्र कहा जाता है.

इसके आगे उन्होंने कहा कि मैग्नाकार्टा के सेक्शन 35 मे लिखा गया कि आने वाले समय में रूल ऑफ लॉ होगा रूल ऑफ मैन नहीं होगा. हमारे देश मे डेमोक्रेसी बहुत पहले से महात्मा बुद्ध के समय भी था. जो हमारे यहां संहिताएं आ रही हैं जिसे गृहमंत्री जी ने संसद मे पेश किया है, ये एक बड़ा सुधार है. अमृतकाल के पहले साल मे हम जितना हो सकेगा वकीलों के चैंबर बनाएंगे.

इस दौरान CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 77 साल बाद हमारा तिरंगा स्वतंत्रता और समानता की हवा में लहरा रहा है. कई बार हवा रुक जाती है या क्षितिज पर तूफान आ जाता है, लेकिन झंडा हमें अतीत के सामूहिक गौरव की ओर ले जाता है और हमें वर्तमान में बने रहने की इच्छाशक्ति देता है.

इस संवैधानिक लोकतंत्र में विकास लाने में मीडिया, नौकरशाही, राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संगठनों जैसी संस्थाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है . झंडा हमारी सामूहिक विरासत के प्रतीक के रूप में कार्य करता है. इस महान न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में आपके सामने खड़ा होना बहुत सम्मान की बात है. मैं यहां एक जूनियर के रूप में जजों, अटॉर्नी जनरल को सुनने के लिए आता था और अब यह बात मेरे दिल को झकझोर देती है.

CJI  ने कहा हमारे संस्थापक नेताओं ने राष्ट्रीय प्राथमिकताएं तय कीं और सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बदलाव लाने के लिए संस्थागत तंत्र की कल्पना की. पीएम ने फैसलों का क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद करने के न्यायपालिका के प्रयासों की सराहना की. अब तक 9,423 फैसलों का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अस्तित्व मे आने से लेकर अबतक कुल 35000 महत्वपूर्ण फैसलों को सभी भाषाओं मे लोगों तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है. 9423 जजमेंट को क्षेत्रीत भाषाओं मे ट्रांसलेट किया गया, जिसमें 8977 हिन्दी भाषा मे किया गया.अदालतों की कार्यक्षमता इस बात से निर्धारित होती है कि वे संवैधानिक कर्तव्य का कितने प्रभावी ढंग से जवाब दे सकते हैं.

Featured Video Of The Day

स्वदेश विकसित होवित्जर तोप से दी गई पारंपरिक 21 तोपों की सलामी



Source link

x