India Equity Mutual Fund Inflows Halve In May SIP Contributions Hit Record Industry Data


Equity Mutual Fund में निवेश मई में आधा होकर 3,240 करोड़ रुपये रहा

मार्च 2023 में 20,534 करोड़ रुपये का Mutual Fund Investment हुआ था.

नई दिल्ली:

इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) में होने वाला निवेश मई के महीने में आधा होकर 3,240 करोड़ रुपये रह गया. चढ़ते बाजार में निवेशकों के मुना‍फा वसूली करने से इस निवेश में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है. म्यूचुअल फंड का प्रबंधन करने वाली कंपनियों के संगठन एम्फी की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह बात सामने आया है. हालांकि, इक्विटी वर्ग में पूंजी प्रवाह बने रहने का यह लगातार 27वां महीना रहा.

यह भी पढ़ें

म्यूचुअल फंड उद्योग में निवेश (Mutual Fund Investment) मई में भी जारी रहा और ऋण-उन्मुख योजनाओं में 57,420 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इससे पिछले महीने में 1.21 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था. ऋण आधारित योजनाओं में पिछले महीने शुद्ध रूप से 46,000 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो अप्रैल में आए 1.06 लाख करोड़ के निवेश के आधे से भी कम है.

म्यूचुअल फंड उद्योग (Mutual Fund Industry) के प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियों का आकार अप्रैल अंत के 41.62 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मई अंत में 43.2 लाख करोड़ रुपये हो गया. आंकड़ों के अनुसार, मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 3,240 करोड़ रुपये आए, जो अप्रैल में आए 6,480 करोड़ रुपये से बहुत कम हैं. इसके पहले मार्च में शुद्ध निवेश 20,534 करोड़ रुपये का हुआ था.

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बिक्री एवं विपणन प्रमुख मनीष मेहता ने कहा, ‘बाजार में जारी तेजी के बीच मुनाफावसूली करने के अलावा छुट्टियां मनाने और शिक्षा के लिए खर्च बढ़ने से संभवतः मई में म्यूचुअल फंड में निवेश घटा है.’

इसके अलावा मासिक किस्तों के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश मई, 2023 के दौरान बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये को पार कर गया. यह अप्रैल में 13,728 करोड़ रुपये रहा था.



Source link

x