Coronavirus: भारत में फिर बढ़े कोरोनावायरस के मरीज, 6412 हुई संक्रमितों की संख्या, अब तक 199 की मौत
कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या भारत में 6,412 हो गई है, जिनमें से 5,709 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 503 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है.