India, Moldova Sign Agreement For Diplomatic Passport Holders – भारत, मोल्दोवा ने राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए समझौता किया
नई दिल्ली:
भारत और मोल्दोवा ने शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके लागू होने के बाद दोनों देशों के राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों को बिना वीजा के एकदूसरे देश की यात्रा करने की अनुमति मिलेगी. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंधों को ‘और गति’ देगा.
यह भी पढ़ें
बयान में कहा गया है, ‘‘भारत गणराज्य के विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) पवन कपूर और मोल्दोवा गणराज्य की राजदूत (विशेष और पूर्णाधिकारी) एना ताबन ने आज 10 मई को अपनी-अपनी सरकारों की ओर से राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट के लिए वीजा छूट पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.”
बयान में कहा गया है कि यह समझौता लागू होने के बाद ‘दोनों में से किसी भी देश के राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों को बिना वीजा के दूसरे देश की यात्रा करने की अनुमति देगा.”
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)