India post pament bank jobs 2024 apply for 344 post of gramin dak sevak executive know how to apply


IPPB Jobs 2024: बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने देशभर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) एग्जीक्यूटिव के 344 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. हर राज्य में निर्धारित पदों को भरा जाएगा. भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर काम कर रहे अभ्यर्थी एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं भर्ती प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में.

 

20 से 35 साल के बीच हो उम्र

आवेदक की आयु 20 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. साथ ही स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्ष का ग्रामीण डाक सेवक के रूप में अनुभव जरूरी होगा. सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेगा. आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर रखी गई है और ऑनलाइन आवेदन फार्म इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरे जा सकेंगे.

 

 

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सरल प्रक्रिया रखी गई है. अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट स्नातक में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. इसके बाद फाइनल सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट कर दस्तावेज सत्यापन और सामान्य इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो आवेदक ये पड़ाव पार कर लेंगे, उन्हें एग्जीक्यूटिव के पद पर नियु​क्ति दे दी जाएगी.

 

कितना मिलेगा एग्जीक्यूटिव को वेतन

एग्जीक्यूटिव के पद पर चुने जाने वाले आवेदकों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक तीस हजार रुपये महीने वेतन देगा. साथ ही आवेदकों को पोस्ट ऑफिस बैंक के माध्यम से प्रदान किए जाने वाली अन्य सहायता भी प्रदान की जाएगी.

 

ऐसे करें आवेदन

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें. इसके लिए होम पेज पर नीचे  Career बटन पर क्लिक करें. फिर ग्रामीण डाक सेवक का डिपार्मेंट आफ पोस्ट Apply Now पर क्लिक करें. नया रजिस्ट्रेशन या पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के जरिये लॉगइन करें. इसके बाद मांगी गई शैक्ष​णिकव्य​क्तिगत जानकारी को दर्ज कर ऑनलाइन सेव कर दें. अंत में आवेदन शुल्क व दस्तावेज अपलोड कर आवेदन को जमा कर दें.

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x