India Should Abandon Joining America Selfish Game Chinese Diplomat Wang Yi On PM Modi Visit US | PM Modi के America दौरे से तिलमिलाया China, कहा


China On PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से चीन आग-बबूला हो गया है. चीन की ओर से कहा गया है कि अमेरिका (US) भारत के साथ अपने रिश्तों को इसलिए मजबूत कर रहा है क्योंकि वो चीन (China) के आर्थिक विकास को रोककर खुद आगे निकलना चाहता है. चीन के टॉप डिप्लोमैट और पूर्व विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने कहा, “हम ये बता दे रहे हैं कि अमेरिका (America) की रणनीति फेल हो जाएगी, क्योंकि ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत या कोई और देश चीन को पीछे नहीं छोड़ सकता.”

चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी का मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स में वांग यी का आलेख पब्लिश हुआ है. जिसमें भारत को धमकी भरे लहजे में अमेरिका से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. वांग यी ने लिखा- भारत को अमेरिका के जियोपॉलिटिकल जोड़-तोड़ से बचना चाहिए. अमेरिका चीन को रोकने के लिए ये सेल्फिश गेम खेल रहा है, लेकिन भारत को उसके साथ नहीं, बल्कि अपने विकास के लिए चीन के साथ ट्रेड और इकोनॉमिक को-ऑपरेशन बढ़ाना चाहिए. 

22d5fc3c2ad661d4a58b2e2254b8b7a91686824061818636 original India Should Abandon Joining America Selfish Game Chinese Diplomat Wang Yi On PM Modi Visit US | PM Modi के America दौरे से तिलमिलाया China, कहा

भारत का बिजनेस एन्वायर्नमेंट बड़ी दिक्कत: वांग यी 
चीन के टॉप डिप्लोमैट वांग यी ने कहा कि भले ही भारत में लगातार अमेरिकी कंपनियों का निवेश बढ़ा है लेकिन एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों को अब चीन से अलग करना मुमकिन नहीं है. उन्होंने ग्लोबल टाइम्स में आलेख के जरिए, आगे कहा- भारत का बिजनेस एन्वायर्नमेंट और इंडस्ट्री सप्लाई चेन एक बड़ी दिक्कत है. भारत यदि ये देख रहा है कि वो अमेरिका से व्‍यापार करके फायदे में रहेगा, तो पहले यह समझ लेना होगा कि भारत जितना ज्यादा अमेरिका को एक्सपोर्ट करेगा उतना ज्यादा उसे चीन से इम्पोर्ट करने की जरूरत पड़ेगी.

‘भारत के लिए बस जुबानी सेवा देता है अमेरिका’
यह कहते हुए कि “अमेरिका भारत के लिए बस जुबानी सेवा देता है, लेकिन वास्तव में वो शायद ही कभी कुछ देता है”, वांग ने भारत को अमेरिका से दूर रहने की नसीहत दी, और कहा कि अमेरिका के स्वार्थी खेल में शामिल होने से पहले भारत को बार-बार विचार करना चाहिए. उसे चीन के साथ व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए, जो कि उसके भविष्य के लिए और विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़िए: अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर गए PM मोदी, जानिए यह पिछली यात्राओं से अलग कैसे है

PM Modi US Visit: पीएम मोदी की वाशिंगटन यात्रा भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं के बारे में क्या बताती है?

State Dinner: क्या होता है राजकीय भोज, पीएम मोदी से पहले किस नेता को अमेरिका ने दिया ये सम्मान



Source link

x