India Squad WI Tour to be announced on June 27 ODI WC 2023 Schedule on 27 June | टीम इंडिया का अब होगा ऐलान
क्रिकेट वर्ल्ड कप अब करीब है। साथ ही टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा भी अब नजदीक आ रहा है। इस वक्त भारतीय टीम क्रिकेट से दूर है और रेस्ट कर रही है। काफी वक्त बाद ऐसा हो रहा है, जब प्लेयर्स को एक महीने का आराम मिला है। इस बीच सभी की नजर होने वाले विश्व कप के पूरे शेड्यूल पर टिकी है, जिसका ड्रॉफ्ट शेड्यूल तो आ चुका है, लेकिन फाइनल आना अभी बाकी है, वहीं टीम इंडिया जब वेस्टइंडीज के टूर पर जाएगी तो टीम में कितने और क्या बदलाव होंगे, ये जानना और देखना भी काफी दिलचस्प होगा। इसकी तारीख भी आ रही है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से शुरू होगी सीरीज
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ जो जो टेस्ट खेलेगी, उसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से शुरू होगा। अब पता चला है कि 27 जून को सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि तीनों सीरीज के लिए एक साथ टीम की घोषणा की जाएगी या फिर बाकी टीम का ऐलान बाद में होगा। टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जिस तरह का खराब प्रदर्शन किया था, उसके बाद माना जा रहा है कि कुछ बड़े और सीनियर प्लेयर्स की टीम से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह युवा और लगातार अच्छा खेल रहे प्लेयर्स की एंट्री हो सकती है। आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी बीसीसीआई की ओर से बुलावे का इंतजार कर रहे हैं।
वन डे विश्व कप पांच अक्टूबर से हो सकता है आगाज, पूरा शेड्यूल आना बाकी
वनडे विश्व कप की बात की जाए तो ये इस बार भारत में होगा और अक्टूबर से लेकर नवंबर तक खेला जाएगा। इसका ड्रॉफ्ट शेड्यूल सामने आ चुका है, जो सभी क्रिकेट बोर्ड को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पांच अक्टूबर को पहला मैच होगा। जब साल 2019 विश्व कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटक मुकाबला खेला जाएगा। इससे ठीक 100 दिन पहले यानी 27 जून को इसका पूरा शेड्यूल जारी किया जा सकता है। इसके लिए एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अभी तक इस विश्व कप के लिए आठ टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है, वहीं दो टीमें और आनी हैं। इसके लिए इस वक्त जिम्बाब्वे में क्वालीफायर खेले जा रहे हैं। नौ जुलाई को वो भी फाइनल हो जाएंगी। पहले टीम इंडिया करीब एक महीने तक वेस्टइंडीज से मुकाबला करेगी और इसके बाद करीब दो डेढ़ महीने तक विश्व कप के मैच होंगे। इसका मतलब हुआ कि आने वाले दिन टीम इंडिया के लिए काफी एक्शन पैक्ड रहने वाले हैं।