Indian Air Force Group Captain Shubhanshu Shukla Know Which fighter planes Shubhanshu Shukla flown before becoming astronaut
Indian Air Force Group Captain Shubhanshu Shukla: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के अनुभवी फाइटर पायलट शुभांशु शुक्ला को इसरो ने गगनयान मिशन के लिए चुना है. हालांकि, गगनयान मिशन पर जाने से पहले ही वह इतिहास रचने जा रहे हैं. इसरो के गगनयान मिशन से पहले शुभांशु शुक्ला नासा के एक प्राइवेट मिशन एक्सिओम मिशन-4 (Axiom-4 Mission) के जरिए अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे. इस मिशन में वह बतौर मुख्य पायलट शामिल हो रहे हैं. शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट होंगे.
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा इसी साल अप्रैल से जून के बीच होगी और वह 14 दिनों तक इंटरनेशन स्पेस स्टेशन में रहकर रिसर्च करेंगे. आइए जानते हैं कि गगनयान मिशन में बतौर एस्ट्रोनॉट चुने जाने से पहले शुभांशु शुक्ला भारतीय वायु सेना में किस पोस्ट पर थे. वह कौन-कौन से फाइटर प्लेन उड़ा चुके हैं और उनके पास फ्लाइट ऑपरेशन का कितना अनुभव है.
2006 में हुए थे कमीशन
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला 2006 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू विंग में कमीशन हुए थे. उन्हें इसरो ने अपने बहुप्रतीक्षित गगनयान मिशन के लिए ‘प्राइम’ अंतरिक्ष यात्री चुना था. 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले वह दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे. शुभांशु शुक्ला भारतीय एयरफोर्स के अनुभवी फाइटर पायलटों में से एक हैं. वह इस समय ग्रुप कैप्टन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसरो के मिशन के लिए चुने जाने के बाद शुंभाशु शुक्ला अंतिरिक्ष यात्रा के लिए ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं.
एक्सपीरियंस चुन चौंक जाएंगे आप
शुभांशु शुक्ला भारतीय एयरफोर्स के फाइटर कॉम्बैट लीडर के साथ एक टेस्ट पायलट भी हैं. उनके पास 2000 घंटे के उड़ान का अनुभव है. गगनयान मिशन के लिए चुने जाने से पहले शुभांशु शुक्ला ने कई खतरनाक फाइटर प्लेन को उड़ाने में महारत हासिल की है. उन्होंने सुखोई-30एमकेआई, मिग-21, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर, एन-32 जैसे फाइटर जेट्स उड़ाए हैं. प्राइवेट मिशन एक्सिओम मिशन-4 (Axiom-4 Mission) के दौरान वह प्राइम मिशन पायलट होंगे. उनके साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करेंगे.
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला की तरह आप भी बन सकते हैं ISRO के एस्ट्रोनॉट्स, जानिए कौन-कौन सी डिग्रियां होना जरूरी