Indian Navy Torpedo Successfully Engages Underwater Target – VIDEO : …जब भारतीय नौसेना के स्वदेशी टॉरपीडो ने पानी के भीतर टारगेट को बनाया निशाना


VIDEO : ...जब भारतीय नौसेना के स्वदेशी टॉरपीडो ने पानी के भीतर टारगेट को बनाया निशाना

नौसेना ने इस सफलता को “महत्वपूर्ण मील का पत्थर” करार दिया है.

नई दिल्ली:

भारतीय नौसेना के स्वदेश में विकसित भारी वजन वाले टॉरपीडो ने पानी के भीतर एक लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. नौसेना ने इस सफलता को “महत्वपूर्ण मील का पत्थर” करार दिया है.

यह भी पढ़ें

नौसेना ने मंगलवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि टॉरपीडो के अचूक निशाने से आत्मनिर्भरता के जरिए भविष्य की उत्कृष्ट युद्ध तैयारियों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का पता चलता है.

इसने कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित भारी वजन वाले टॉरपीडो द्वारा पानी के भीतर लक्ष्य को निशाना बनाया जाना पानी के नीचे के क्षेत्र में लक्ष्य को नष्ट करने संबंधी आयुध की सटीक प्रदायगी की भारतीय नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ललक को दिखाने वाला एक “महत्वपूर्ण मील का पत्थर” है.

नौसेना ने कहा, “यह आत्मनिर्भरता के माध्यम से भविष्य की युद्ध तैयारियों के प्रमाण के प्रति हमारी वचनबद्धता को प्रदर्शित करता है.”

पिछले कुछ वर्षों से नौसेना संबंधित क्षेत्र में चीनी नौसेना की बढ़ती आक्रामकता के मद्देनजर विशेष रूप से हिंद महासागर में अपनी युद्ध तैयारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)





Source link

x