Indian Officials Will Be Allowed To Meet The Indian Crew Members Of The Seized Ship MSC Aries: Iran – भारतीय अधिकारियों को जब्त किए गए जहाज के भारतीय चालक दल के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी जाएगी: ईरान
ईरान ने कहा है कि भारतीय प्रतिनिधियों को जल्द ही MSC ARIES के भारतीय चालक दल के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी जाएगी. यह आश्वासन विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर की ईरानी समकक्ष अमीर अब्दुल्लाहियन के साथ हुई बातचीत के बाद दिया गया है. रविवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री की बात की थी.
यह भी पढ़ें
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को अपने ईरानी समकक्ष एच. अमीरबदोल्लाहियन से बात की और ईरानी विशेष बलों द्वारा जब्त किए गए एक वाणिज्यिक जहाज पर सवार 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों का मुद्दा उठाया. रातभर इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद उन्होंने ईरान से तनाव बढ़ाने से बचने का भी आग्रह किया.
जहाज संचालक के अनुसार, इजरायल से जुड़ा एमएससी एरीज़ जहाज, जिसके 25 सदस्यीय चालक दल में 17 भारतीयों के साथ-साथ फिलिपिनो, पाकिस्तानी, रूसी और एस्टोनियाई नागरिक भी हैं, शनिवार तड़के संयुक्त अरब अमीरात के लगभग 80 किमी दूर होर्मुज जलडमरूमध्य से होकर गुजरा.
जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज शाम ईरानी विदेश मंत्री @Amirabdolahian से बात की. उनसे एमएससी एरीज़ के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई पर चर्चा की. क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. तनाव से बचने, संयम बरतने और कूटनीति में लौटने के महत्व पर जोर दिया और संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई.“
एक अलग पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष इस्राइल काट्ज से भी बात की. उन्होंने पोस्ट किया, “अभी इजरायल के विदेश मंत्री @Israel_katz के साथ बातचीत समाप्त हुई. कल के घटनाक्रम पर अपनी चिंता साझा की. व्यापक क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की. संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई.”
ये भी पढ़ें- “ईरान, यमन से दागे गए 80 ड्रोन और 6 मिसाइलों को किया गया नष्ट” : अमेरिका
Video : Salman Khan के घर पर गोलियां दागने वाले Vishal का Rohtak Murder Case से क्या है Connection?