Indian Origin Man Files Case Against Boat Driver And Resort In Usa
Florida Resort Accident: भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने नाव चालक और फ्लोरिडा के रिजॉर्ट के खिलाफ केस दर्ज कराया है. भारतीय नागरिक ने आरोप लगाया है कि चालक की अनदेखी और लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनिवासराव अलापार्थी ने इस सप्ताह मोनरो काउन्टी कोर्ट में मामला दर्ज कराया. जिसमें श्रीनिवासराव ने नाव के कैप्टन पिप और मरीना एंड हिडवे रिजॉर्ट के खिलाफ लापरवाही और हत्या का आरोप लगाया है. रिपोर्ट की अनुसार, भारतीय मूल के अमेरिकी शख्स ने 68 पन्नों का मुकदमा दायर किया है.
जानें क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते साल 30 मई को श्रीनिवासराव, उनकी पत्नी सुप्रजा, उनका बेटा और भतीजा फ्लोरिडा के कीज़ में छुट्टियां मनाने गए हुए थे. वे सभी पैरासेलिंग के लिए गए थे तभी अचानक मौसम खराब हो गया. मौसम बिगड़ते ही कैप्टन ने पैरासेलिंग के नाव की रस्सी काट दी, जिससे श्रीनिवासराव की पत्नी और बच्चे तेज पानी में बहने लगे. इस दौरान श्रीनिवासराव बेबस हो कर अपने परिवार को डूबते देखते रहे. रिपोर्ट के अनुसार, दो मील तक बहने के बाद वे सभी एक खंभे से टकराये, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती का बेटा और भतीजा दोनों घायल हो गए.
रिसॉर्ट और नाव चालक पर लगाया लापरवाही का आरोप
भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक का आरोप है कि कैप्टन और रिजॉर्ट, अगर वह अपना काम ठीक से करते तो आज मेरे पत्नी मेरी साथ होती और मेरे दोनों बच्चे सुरक्षित होते. उनकी लापरवाही की वजह से ही उन्होंने अपनी पत्नी को खोया है. पिछले साल उन्होंने पैरासेलिंग कंपनी लाइटहाउस पैरासेलिंग के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया था, जो कैप्टन पिप के मरीना से संचालित होती है.
ये भी पढ़ें: South Africa Earthquake: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भूकंप के तेज झटके, जानें कैसे हैं हालात