Indian people deported from USA Donald Trump Action this country has most illegal immigrants in America not India


Illegal Immigrants: अमेरिका जाकर वहां नौकरी करने का सपना हर किसी का होता है, दुनिया के तमाम देशों के लोग लगातार इस कोशिश में रहते हैं कि उन्हें किसी तरह यूएस का वीजा मिल जाए. हालांकि अमेरिका में रहना इतना आसान नहीं है, यहां के वीजा और सिटिजनशिप के नियम काफी सख्त हैं. ऐसे में हजारों लोग गैरकानूनी तरीके से अमेरिका की सीमा में घुसते हैं और वहां अपनी पहचान छिपाकर रहने लगते हैं. ऐसे ही लोगों पर अब डोनाल्ड ट्रंप ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिनमें सैकड़ों भारतीय भी शामिल हैं. अमेरिका से कई भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है, ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अमेरिका में सबसे ज्यादा किस देश के लोग अवैध तरीके से रहते हैं. 

इस देश के लोग हैं सबसे ज्यादा
अब अगर आप सोच रहे हैं कि भारत के लोग सबसे ज्यादा अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि दुनिया के बाकी देशों के लोगों में अमेरिका जाने की होड़ काफी ज्यादा है. मैक्सिको वो देश है, जिसके सबसे ज्यादा लोग अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं. जिन पर अब गिरफ्तार होने और फिर डिपोर्ट होने का खतरा मंडरा रहा है. प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में एक करोड़ से ज्यादा लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. जिनमें करीब 40 लाख से ज्यादा लोग मैक्सिको से हैं. 

भारत के इतने लोगों पर मंडरा रहा खतरा
साल 2022 के आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में भारत के करीब 7 लाख से ज्यादा लोग अवैध तरीके से रहते आ रहे हैं. इनमें से कई लोगों को अब जबरन भारत भेजा जा रहा है, जिसे डिपोर्ट करना कहा जाता है. इन लोगों के पास अमेरिका में रहने के लिए किसी भी तरह के वैध दस्तावेज नहीं हैं. इन्हें अमेरिका की पुलिस पेपरलेस कैटेगरी में रखती है. 

कैसे पकड़े जाते हैं लोग?
अब कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी रहता है कि पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कैसे करती है. इसके लिए पुलिस को कई तरह की खुफिया जानकारी मिलती है, जिसके बाद उस इलाके में रेड डाली जाती है और फिर ऐसे लोगों को पकड़ा जाता है जो बिना वैध कागज के अमेरिका में रह रहे हैं. इन लोगों को पकड़कर पहले डिटेंशन सेंटर में भेजा जाता है, ये एक तरह की जेल होती है. इसके बाद इन्हें अपनी नागरिकता या फिर वैधता प्रूव करने का वक्त दिया जाता है, जो लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं उन्हें कोर्ट डिपोर्ट करने का आदेश देती है. 

ये भी पढ़ें – अमेरिका से डिपोर्ट हो रहे कई भारतीय, क्या इन पर हमेशा के लिए लग जाएगी US जाने की पाबंदी?



Source link

x