Indian Railway Jobs 2024 for 4660 Posts Registration Underway Apply before 14 May at rpf.indianrailways.gov.in Sarkari Naukri Govt Job Railway Jobs
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के कुल 4660 पद भरे जाएंगे. इनमें से 4208 पद कॉन्स्टेबल के और 452 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं.
इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
योग्यता पद के मुताबिक है जैसे सब-इंस्पेक्टर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 20 से 28 साल है.
ऐसे ही कॉन्स्टेबल पदों के लिए दसवीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे. इसकी एज लिमिट 18 से 28 साल है.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन, महिला कैंडिडेट्स और ईबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है.
सब-इंस्पेक्टर पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी 35,400 रुपये महीना है. कॉन्स्टेबल पद पर चयनित होने पर माहीने की सैलरी 21,700 रुपये है.
Published at : 23 Apr 2024 02:46 PM (IST)